अनूपपुर। एसईसील हसदेव क्षेत्र के झिरिया यूजी माईंस
में बुधवार की सुबह कोल खनन करने वाली एलएचडी मशीन में अब कर लगभग 60 वर्षीय कर्मचारी कन्हैया
कुमार पिता रामदीन निवासी मलगा की मौके पर ही मौत हो गई। जिसकी सूचना वरिष्ठ अधिकारियों
को दी गई, जिसके बाद शव को खदान के बाहर निकाल पुलिस को सूचना दी गई। जहां सूचना मिलते ही
मौके पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा तैयार कर शव को पीएम उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया।
वहीं मशीन से दबकर कन्हैया की मौत के बाद कॉलरी श्रमिकों में आक्रोश का माहौल बना हुआ
है। घटना खदान के 67 लेवल
नोर्थ डिस्ट्रिक क्षेत्र में हुई, जहां सुबह लगभग 4.30 से 5.00 बजे के बीच ड्रेसर के पद पर कार्यरत कन्हैया कुमार अपनी ड्यूटी
पर था। इसी दौरान कोयला उत्खनन करने वाली उच्च क्षमता की हैवी एलएचडी मशीन क्रमांक
6 के ऑपरेटर विनोद श्रीवास्तव पिता रामबिहारी श्रीवास्तव ने कन्हैया के उपर चढा उसे
कुचल दिया। श्रमिकों के अनुसार घटना का कारण एलएचडी मशीन को सामान्य और अप्रशिक्षित
द्वारा चलाया जा रहा था, जो खान सुरक्षा नियमों के अनुसार एलएचडी मशीन संचालन के दौरान
माईनिंग सरदार की उपस्थिति आवश्यक थी, जिसके निर्देशों पर ही कोल उत्खनन का कार्य संचालित होता
है। श्रमिकों का कहना है कि अगर माईनिंग सरदार वहां उपस्थित था तो कैसे अप्रशिक्षित
मजदूर से मशीन चलाने के निर्देश दिए। जबकि खान नियमानुसान सामान्य और अप्रशिक्षित मजदूर
को एलएचडी जैसी मशीन चलाने के लिए नहीं दी जा सकती। श्रमिकों के अनुसार खदान के अंदर कार्य कर रहे एलएचडी मशीन में
आगे और पीछे की लाईट खराब थी साथ ही चालू हालत में मशीन से बजने वाली सायरन या बिप
भी खराब थी। जिसके कारण मशीन ने सामने खड़े ड्रेसर कन्हैया को आगे से कुचल डाला। बुधवार, 17 अक्टूबर 2018
खदान के अंदर कोयला उत्खनन में लगी एलएचडी मशीन में दबकर श्रमिका की मौत
अनूपपुर। एसईसील हसदेव क्षेत्र के झिरिया यूजी माईंस
में बुधवार की सुबह कोल खनन करने वाली एलएचडी मशीन में अब कर लगभग 60 वर्षीय कर्मचारी कन्हैया
कुमार पिता रामदीन निवासी मलगा की मौके पर ही मौत हो गई। जिसकी सूचना वरिष्ठ अधिकारियों
को दी गई, जिसके बाद शव को खदान के बाहर निकाल पुलिस को सूचना दी गई। जहां सूचना मिलते ही
मौके पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा तैयार कर शव को पीएम उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया।
वहीं मशीन से दबकर कन्हैया की मौत के बाद कॉलरी श्रमिकों में आक्रोश का माहौल बना हुआ
है। घटना खदान के 67 लेवल
नोर्थ डिस्ट्रिक क्षेत्र में हुई, जहां सुबह लगभग 4.30 से 5.00 बजे के बीच ड्रेसर के पद पर कार्यरत कन्हैया कुमार अपनी ड्यूटी
पर था। इसी दौरान कोयला उत्खनन करने वाली उच्च क्षमता की हैवी एलएचडी मशीन क्रमांक
6 के ऑपरेटर विनोद श्रीवास्तव पिता रामबिहारी श्रीवास्तव ने कन्हैया के उपर चढा उसे
कुचल दिया। श्रमिकों के अनुसार घटना का कारण एलएचडी मशीन को सामान्य और अप्रशिक्षित
द्वारा चलाया जा रहा था, जो खान सुरक्षा नियमों के अनुसार एलएचडी मशीन संचालन के दौरान
माईनिंग सरदार की उपस्थिति आवश्यक थी, जिसके निर्देशों पर ही कोल उत्खनन का कार्य संचालित होता
है। श्रमिकों का कहना है कि अगर माईनिंग सरदार वहां उपस्थित था तो कैसे अप्रशिक्षित
मजदूर से मशीन चलाने के निर्देश दिए। जबकि खान नियमानुसान सामान्य और अप्रशिक्षित मजदूर
को एलएचडी जैसी मशीन चलाने के लिए नहीं दी जा सकती। श्रमिकों के अनुसार खदान के अंदर कार्य कर रहे एलएचडी मशीन में
आगे और पीछे की लाईट खराब थी साथ ही चालू हालत में मशीन से बजने वाली सायरन या बिप
भी खराब थी। जिसके कारण मशीन ने सामने खड़े ड्रेसर कन्हैया को आगे से कुचल डाला।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
अमरकंटक में रात भर पाला जमने से सुबह जमी बर्फ की चादर बिछी, कोहरे की चादर से ढका शहर
वादियों में छाई सफ़ेद चादर का पर्यटक ले रहे भरपूर आनंद अनूपपुर। मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले में स्थित विश्व प्रसिद्ध मां नर्मदा उद्गम स्थल ...
-
अनूपपुर।पश्चिम मध्य रेलवे के जबलपुर रेल मंडल अंतर्गत न्यू कटनी जंक्शन (एनकेजे) सी केबिन पर एनकेजे सी केबिन व एनकेजे होम सिग्नल तक डबल लाइन ...
-
अनूपपुर कोतवाली में घंटों कटता रहा बवाल. अनूपपुर। सोशल मीडिया में मैटर शेयर करने के बाद एक समुदाय विशेष के कुछ युवकों द्वारा आरोपी युव...
-
बातचीत का आडियों वायरल में महिला मित्र को गाड़ी देने की बात कहीं अनूपपुर। विधानसभा चुनाव के तीन दिन ही शेष है 17 नवंबर को मतदान होगा इस ...
-
सोशल मीडिया में बायरल हुआ पत्र अनूपपुर। चुनाव में भाजपा को मिली हार के साथ जैतहरी जनपद की हार से परेशान अनूपपूर विधायक व खाद्य मंत्री बिसा...
-
मुख्यमंत्री ने जताया शोक अनूपपुर, 13 मार्च (हि.स.)। नर्मदा दशर्न के लिए अनूपपुर से अमरकंटक जा रही कार राजेन्द्रग्राम के पास करौंदी तिराहे प...
-
अनूपपुर। डिंडौरी जिले से प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में शहडोल आ रही बस पलट गई। हादसा सुबह करीब 11 बजे अनूपपुर जिले की सरई चौकी अंतर्गत बगदरा...
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें