https://halchalanuppur.blogspot.com

बुधवार, 17 अक्तूबर 2018

खदान के अंदर कोयला उत्खनन में लगी एलएचडी मशीन में दबकर श्रमिका की मौत

अनूपपुर। एसईसील हसदेव क्षेत्र के झिरिया यूजी माईंस में बुधवार की सुबह कोल खनन करने वाली एलएचडी मशीन में अब कर लगभग 60 वर्षीय कर्मचारी कन्हैया कुमार पिता रामदीन निवासी मलगा की मौके पर ही मौत हो गई। जिसकी सूचना वरिष्ठ अधिकारियों को दी गई, जिसके बाद शव को खदान के बाहर निकाल पुलिस को सूचना दी गई। जहां सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा तैयार कर शव को पीएम उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया। वहीं मशीन से दबकर कन्हैया की मौत के बाद कॉलरी श्रमिकों में आक्रोश का माहौल बना हुआ है। घटना खदान के 67 लेवल नोर्थ डिस्ट्रिक क्षेत्र में हुई, जहां सुबह लगभग 4.30 से 5.00 बजे के बीच ड्रेसर के पद पर कार्यरत कन्हैया कुमार अपनी ड्यूटी पर था। इसी दौरान कोयला उत्खनन करने वाली उच्च क्षमता की हैवी एलएचडी मशीन क्रमांक 6 के ऑपरेटर विनोद श्रीवास्तव पिता रामबिहारी श्रीवास्तव ने कन्हैया के उपर चढा उसे कुचल दिया। श्रमिकों के अनुसार घटना का कारण एलएचडी मशीन को सामान्य और अप्रशिक्षित द्वारा चलाया जा रहा था, जो खान सुरक्षा नियमों के अनुसार एलएचडी मशीन संचालन के दौरान माईनिंग सरदार की उपस्थिति आवश्यक थी, जिसके निर्देशों पर ही कोल उत्खनन का कार्य संचालित होता है। श्रमिकों का कहना है कि अगर माईनिंग सरदार वहां उपस्थित था तो कैसे अप्रशिक्षित मजदूर से मशीन चलाने के निर्देश दिए। जबकि खान नियमानुसान सामान्य और अप्रशिक्षित मजदूर को एलएचडी जैसी मशीन चलाने के लिए नहीं दी जा सकती।  श्रमिकों के अनुसार खदान के अंदर कार्य कर रहे एलएचडी मशीन में आगे और पीछे की लाईट खराब थी साथ ही चालू हालत में मशीन से बजने वाली सायरन या बिप भी खराब थी। जिसके कारण मशीन ने सामने खड़े ड्रेसर कन्हैया को आगे से कुचल डाला। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

एक साथ उठी तीनो युवको की अर्थी, मोहल्ले में पसरा मातम

रात में खड़े ट्रक में जा घुसे तीन बाइक सवार युवक, तीनों की मौत  अनूपपुर। जिला मुख्यावलय में बुधवार देर रात सड़क किनारे खड़े ट्रक एक बाईक पर ती...