https://halchalanuppur.blogspot.com

सोमवार, 15 अक्तूबर 2018

मतदान केन्द्रों की आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करने कलेक्टर ने बैठक में दियें निर्देश



अनूपपुर विधानसभा निर्वाचन को दृष्टिगत रख मतदान केन्द्रों की आवश्यक व्यवस्था सभी संबंधित सुनिश्चित करलें तत संबंधी कार्यवाही से जिला निर्वाचन कार्यालय को भी अवगत करवें मतदान केन्द्र के अंदर एवं बाहर की फोटोग्राफ लेकर अपने प्रतिवेदन भी प्रेषित करें उक्ताशय निर्देश कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने समय-सीमा बैठक में अधिकारियों को दिये। बैठक में जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ.सलोनी सिडाना एसडीएम पुष्पराजगढ़ बालागुरू के, एसडीएम कोतमा मिलिन्द नागदेवे, सहित विभिन्न विभागों के कार्यालय प्रमुख अधिकारी उपस्थित थे। बैठक में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने मतदाता जागरूकता अभियान की गतिविधियों तत्परता से संचालित करने के निर्देश दिये। आपने कहा कि मतदाताओं को मतदान आवश्यक करें के लिये प्रेरित करें। ताकि शत्प्रतिशत मतदान के लक्ष्य को पाया जा सकें। आपने जिला स्तर से संचालित मतदाता जागरूकता अभियान की गतिविधियों की सराहना की। आपने मतदाताओं को मतदान की अपील के संंबंधित पम्पलेट/लीफलेट के वितरण करने को भी कहा आपने पिछले सप्ताह में चित्रकारी प्रतियोगिता में सहभागिता करनें वाले विभागों की सराहना करते हुये इस तरह के आयोजन जिलें के अन्य अंचलों में भी आयोजित करनें के निर्देश दिये। बैठक में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने मतदान केन्द्र के बाहर पीलें बैकग्राउण्ड में कालें कलर से मतदान केन्द्र में प्रदर्शित की जाने वाली जानकारी का लेखन कराये जाने के निर्देश सर्व संबधितों को दिये।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

एक साथ उठी तीनो युवको की अर्थी, मोहल्ले में पसरा मातम

रात में खड़े ट्रक में जा घुसे तीन बाइक सवार युवक, तीनों की मौत  अनूपपुर। जिला मुख्यावलय में बुधवार देर रात सड़क किनारे खड़े ट्रक एक बाईक पर ती...