https://halchalanuppur.blogspot.com

शुक्रवार, 12 अक्टूबर 2018

अवैध रेत परिवहन करते चचाई पुलिस ने वाहन किया जब्त

अनूपपुर चचाई थाना अंतर्गत चल रहे रेत के अवैध परिवहन की लगातार शिकायत के बाद थाना प्रभारी अरविंद साहू द्वारा १२ अक्टूबर को रेत का अवैध परिवहन करते हुए एक वाहन जब्त करते हुए खनिज अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई। मामले की जानकारी के अनुसार चचाई से अनूपपुर की ओर आ रही रेत से लोड बिना नंबर की 709 वाहन को पुलिस ने राकेते हुए वाहन में लोड रेत से संबंधित दस्तावेजो की मांग की गई, जहां चालक सुनील ङ्क्षसह पिता हरी सिंह उम्र 25 वर्ष निवासी मेडियारास द्वारा वाहन में लोड रेत से संबंधित किसी भी प्रकार का दस्तावेज मौके पर नही दिखाया गया, जिसके बाद पुलिस ने वाहन जब्त करते हुए थाने में खड़ा कराया गया, वहीं वाहन शिव लाल झारिया पिता स्व. किशन लाल झारिया उम्र 37 वर्ष निवासी अनूपपुर का होना पाया गया जिसे खनिज अधिनियम की धारा 18 (1), 18(5) म.प्र.खनिज भंडारण एवं परिवहन निवारण अधिनियम की धारा 2006 के तहत कार्यवाही की गई।   

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

महिलाओं की प्रगति देखकर कांग्रेस पचा नहीं पा रहीं हैं और नारी शक्ति का अपमान कर रहें हैं- सांसद हिमाद्री सिंह

नारी शक्ति का अपमान पर माफी मांगे कांग्रेस के अध्यक्ष  अनूपपुर। मध्य प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा है कि मध्य प्रदेश की महिल...