अनूपपुर। शराब का नशा और दवाओ के दुष्प्रभावों
के बारे में युवाओं और ग्रामीणों को जागरूक बनाने के उद्देश्य से इंदिरा गांधी राष्ट्रीय
जनजातीय विश्वविद्यालय अमरकटंक के समाज कार्य विभाग के तत्वावधान में दो दिवसीय कार्यशाला
मंगलवार से प्रारंभ हुई। इस अवसर पर विभिन्न विशेषज्ञों ने नशे के व्यक्तिगत और सामाजिक
दुष्प्रभावों के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए योग और प्राणायाम के माध्यम
से इसके नियंत्रण के बारे में जानकारी प्रदान की। कार्यशाला का उद्घाटन करते हुए कुलपति
प्रो.टी.वी. कटटीमनी ने शराब और अन्य नशीले पदार्थों के बढ़ते उपयोग पर चिंता प्रकट
करते हुए युवा वर्ग को इसके दुष्परिणामों के बारे में सचेत करने पर जोर दिया। उनका
कहना था कि फिल्मों में नायक और नायिकाओं द्वारा नशीले पदार्थों का सेवन करके इसे प्रोत्साहित
किया जाता है जिससे युवा वर्ग भी इन्हें अपनाने के लिए प्रेरित होता है। उन्होंने इसके
दुष्प्रभावों के बारे में सभी को सचेत करने और भारतीय संस्कृति में इनसे बचाव के उपायों
को प्रचारित करने के लिए कहा। निदेशक (अकादमिक) प्रो. आलोक श्रोत्रिय ने बताया कि 34 देशों में हुए सर्वे में
पाया गया कि शराब पांचवां असामयिक मृत्यु का मुख्य कारण है। इसके अलावा व्यक्ति को
विकलांग करने में भी शराब की मुख्य भूमिका होती है। इससे न सिर्फ व्यक्ति की उत्पादन
क्षमता कम हो जाती है बल्कि समाज में उसकी प्रतिष्ठा भी कम हो जाती है। ऐसे में स्वयं
पर नियंत्रण रखकर शराब और नशीली दवाओ से खुद को दूर रखने की आवश्यकता है। विभागाध्यक्ष
प्रो.अजय वाघ ने विभाग द्वारा किए जा रहे विभिन्न सामाजिक कार्यों का विवरण देते हुए
कहा कि इस प्रकार की कार्यशाला से विभिन्न ज्वलंत समस्याओं का समाधान मिल सकेगा। कार्यशाला
संयोजक डॉ. रमेश बी. ने कार्यशाला के विभिन्न तकनीकी सत्रों के विषयों के बारे में
जानकारी दी।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
बस और ऑटो भिड़ंत 3 मृत 5 घायल, मृतक एक ही गांव के, बस चालक गिरफ्तार
अनूपपुर। कोतवाली थाना क्षेत्र के किरर गांव में बस और ऑटो की जोरदार भिड़ंत से ऑटो में सवार दो महिला एवं एक पुरूष की मौके पर ही मृत्यु हो गई। ...

-
अनूपपुर।पश्चिम मध्य रेलवे के जबलपुर रेल मंडल अंतर्गत न्यू कटनी जंक्शन (एनकेजे) सी केबिन पर एनकेजे सी केबिन व एनकेजे होम सिग्नल तक डबल लाइन ...
-
अनूपपुर कोतवाली में घंटों कटता रहा बवाल. अनूपपुर। सोशल मीडिया में मैटर शेयर करने के बाद एक समुदाय विशेष के कुछ युवकों द्वारा आरोपी युव...
-
बातचीत का आडियों वायरल में महिला मित्र को गाड़ी देने की बात कहीं अनूपपुर। विधानसभा चुनाव के तीन दिन ही शेष है 17 नवंबर को मतदान होगा इस ...
-
अनूपपुर। डिंडौरी जिले से प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में शहडोल आ रही बस पलट गई। हादसा सुबह करीब 11 बजे अनूपपुर जिले की सरई चौकी अंतर्गत बगदरा...
-
सोशल मीडिया में बायरल हुआ पत्र अनूपपुर। चुनाव में भाजपा को मिली हार के साथ जैतहरी जनपद की हार से परेशान अनूपपूर विधायक व खाद्य मंत्री बिसा...
-
अनूपपुर। जिले में गिरते तापमान से पड़ रही ठण्ड एवं शीत लहर के प्रकोप को दृष्टिगत रखते हुए बुधवार को कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर ने जिले के सभ...
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें