https://halchalanuppur.blogspot.com

मंगलवार, 9 अक्तूबर 2018

अमरकंटक ताप विद्युत गृह में तकनीकि खराबी बिजली आपूर्ति बाधित

ट्रांसफार्मर सुधार में जुटे तकनीशियन, कल शाम से उत्पाद हो सकेगा आरम्भ

अनूपपुर अमरकंटक ताप विद्युत गृह चचाई में सोमवार की सुबह टांसफार्मर में आई तकनीकि खराबी के कारण दो दिनों से विद्युत उत्पादन प्रभावित है। २१० मेगावाट विद्युत क्षमता वाले इकाई तक पहुंचने वाली बिजली उच्च क्षमता वाले ट्रांसफार्मर से नहीं पहुंच रही है। बताया जाता है कि कंपनी के तकनीशियन सुधार में लगे हुए हैं। अमरकंटक ताप विद्युत गृह मुख्य अभियंता आरके गुप्ता के अनुसार टांसफार्मर में सुधार लगभग हो चुका है, जहां बुधवार की शाम तक उत्पादन फिर से आरम्भ हो जाने की सम्भावना व्यक्त की है। स्थानीय लोगों का कहना है कि सोमवार की सुबह तेज आवाज के साथ ताप विद्युत गृह का उत्पादन बंद हो गया था। जिसके बाद अभियंताओं ने जांच पड़ताल करने पर ट्रांसफार्मर तक बिजली आपूर्ति नहीं पहुंच पाने की जानकारी दी। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

एक साथ उठी तीनो युवको की अर्थी, मोहल्ले में पसरा मातम

रात में खड़े ट्रक में जा घुसे तीन बाइक सवार युवक, तीनों की मौत  अनूपपुर। जिला मुख्यावलय में बुधवार देर रात सड़क किनारे खड़े ट्रक एक बाईक पर ती...