https://halchalanuppur.blogspot.com

मंगलवार, 16 अक्तूबर 2018

लोकगीत व रैली निकालकर कर दिया मतदान का संदेश



अनूपपुर संगीत के माध्यम से अगर कोई संदेश दिया जाय तो उसका प्रभाव मधुर एवं गहरा होता है। उक्त भावना को ध्यान में रखते हुए एवं उसका सदुपयोग करने की मंशा से  जिला प्रशासन द्वारा क्षेत्रीय कला मंडलियों के माध्यम से मतदाता जागरूकता का अभियान चलाया जा रहा है। ये मंडलियाँ निर्वाचन जागरूकता के लिए बनाए गए लोकगीत के माध्यमों से नागरिकों को घर घर जाकर मतदान करने का संदेश दे रही है। इसके साथ ही कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी के मार्गदर्शन में सेक्टर अधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं के द्वारा रैली निकालकर इस संदेश का वाचन कर किया जा रहा है। इन रैलियों में आमजनो की बढ़ती सहभागिता से यह अभियान और सशक्त हुआ है। मत अमूल्य है इसकी कीमत न लगाएँ निर्भीक होकर स्वविवेक से मतदान करें। हर एक मत महत्वपूर्ण है, अमूल्य है इसका प्रयोग किसी भी प्रकार के प्रलोभन धर्म जाति आदि से ऊपर उठकर स्वविवेक से  मतदान करें। सभी मतदाता तक पहुँच मताधिकार का प्रयोग सुनिश्चित करना है। उक्त भावना को मूर्त रूप देने के लिए समस्त विभागीय अमला लगा हुआ है। गाँव गाँव घर घर जाकर मतदान का महत्व बता रहा है। मतदान करने के लिए प्रेरित कर रहा है। हर एक मत महत्वपूर्ण है यह संदेश दे रहा है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सोते समय जहरीला कीड़ा काटने से युवती की मौत,परिवार में पसरा मातम

  अनूपपुर । कोतवाली थाना अनूपपुर अंतर्गत ग्राम बरबसपुर निवासी युवती को गुरुवार एवं शुक्रवार रात्रि सो रही थी सुबह जहरीले कीड़े ने हाथ की को...