अनूपपुर। पवित्र नगरी अमरकंटक में वाहन पाॢकग
के नाम पर नगर परिषद के अधिकारीयो ने अपने स्वार्थहित के लिये अपनी अलग दुकान खोल रखी
है। जिसकी शिकायत सीएमओ सहित वरिष्ठ अधिकारियों से की गई, किन्तु ठेकेदार के सामने जिला प्रशासन
भी बौना साबित हो रहा है जिससे अनधिकृत ठेकेदार
मनमाने दर से ज्यादा कर तीर्थ नगरी में आए यात्रियों से बदसलूकी कर दादागिरी के साथ
वसूली कर रहा है। जिससे पवित्र नगरी आए श्रद्धालुओ की भावनाओ के साथ खिलवाड़ हो रहा
है। तीर्थयात्रियों से कपिलधारा सहित अन्य स्थलो सहित नगर प्रवेश कर के नाम पर बैरियर
लगाकर जबरन पैसा वसूला जा रहा है, इतना ही नही चार पहिया एवं दो पहिया वाहन चालको से पार्किंग
के नाम पर जबरन वसूली कर उनके वाहन की चाभी छुड़ा लेना एवं उन्हें अपमानित किए जाने
का मामला तक सामने आ चुका है। जानकारी के अनुसार जैन इंटर प्राइजेज फर्म को कोटि तीर्थ
घाट का ठेका वसूल करने का टेंडर दिया गया था, परंतु उक्त ठेकेदार को वाहन पार्किंग
के नाम पर पैसा वसूल करने का कोई आर्डर अब तक नही दिया गया और न ही उक्त ठेकेदार और
नगर परिषद के बीच कोई अनुबंध हुआ तो फिर आखिर किसके इशारे पर इस अवैध वसूली के गोरख
धंधे को अंजाम दिया जा रहा है। पूरे मामले की शिकायत संबंधित व्यक्ति द्वारा कलेक्टर
से किए जाने के बावजूद नगर परिषद द्वारा ठेकेदार से पैसा वसूली न कराकर अपने करीबी
चहेतों से उपकृत किया जा रहा है। वाहन चालकों द्वारा शिकायत किए जाने के बाद भी प्रशासन
द्वारा इस ओर ध्यान न देकर अपना पल्ला झाडऩा नगरीय प्रशासन पर प्रश्र चिन्ह खड़ा कर
रहा है।
इनका कहना है
जैन इंटर प्राइजेज को लिखित आदेश नही दिया गया है टेंडर
जैन इंटर प्राइजेज को मिला है। अगर कोई दूसरा वसूली कर रहा है तो इसकी जांच करवा लेता
हुँ।
सुरेन्द्र सिंह, सीईओ नपा अमरकंटक
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें