https://halchalanuppur.blogspot.com

रविवार, 7 अक्तूबर 2018

पाईपलाईन को जोडने ठेकेदार कर रहा बिजली चोरी

विद्युत उपकरण संचालित करने ट्रांसफार्मर से लिया अवैध कनेक्शन
 अनूपपुर अभी तक बिना बिजली आपूर्ति घरों में बिल भेजवानें के बिजली विभाग के कारनामे सुनी गई थी, लेकिन अब बिजली विभाग उच्च क्षमता वाले ट्रांसफार्मर से बिजली की चोरी कराने में भी सहभागी नजर आने लगे हैं। जिला मुख्यालय में १४ करोड़ की लागत से स्थापित फिल्टर प्लांट योजना में नगर के १५ वार्डो में पाईप लाईन को जोड बिछाने का कार्य किया जा रहा है, जिसमें ठेकेदार द्वारा बिजली विभाग से सांठगांठ कर नगर में स्थापित ट्रांसफार्मर में अवैध तरीके से सीधा केबिल जोड़ कनेक्शन कर विद्युत उपकरण को उपयोग में लाया जा रहा है। जहां ७ अक्टूबर रविवार को ठेकेदार द्वारा सामतपुर से कलेक्ट्रेट मार्ग के किनारे पाइपलाईन बिछाने के कार्य में मॉडल सड़क की नाली की खुदाई कर पाईपों की जोडते हुए ११ केव्ही क्षमता वाले ट्रांसफार्मर से सीधे कनेक्शन लेकर हीटर का कनेक्शन लिया गया है, जिसकी सूचना जेई श्री गुप्ता को दी गई तो उन्होने ठेकेदार द्वारा टीसी कनेक्शन लिया गया है, जिसमें बिना मीटर लगे ही औसत आधार पर बिजली खर्च की वसूली की बात कही गई।

15 वार्डो में बिछाई जा रही पाईप लाईन
नगर में पेयजल की आपूर्ति के लिए 15 वार्ड में लगभग 60 किमी लंबी पाईप लाईन बिछाई जा रही है। जिसमें ठेकेदार ने उच्च क्षमता वाली हीटर का उपयोग पाईप को जोडने में किया जा रहा हे। जहां बिजली की आपूर्ति कहां से की गई स्वयं बिजली विभाग की जानकारी में नहीं है। अप्रैल 2018 से प्रारंभ हुए पाईप लाईन बिछानेका कार्य किया जा रहा है। जहां पिछले 6 माह तक बिजली से पाईप लाईन जोाडी गई। जिसमें बिजली का कुल खर्च विद्युत विभाग औसत खर्च के हिसाब से वसूलने की बात कही गई।
इनका कहना है
अगर ट्रांसफार्मर से सीधे कनेक्शन लेकर कार्य किया जा रहा है, तो नियम विरूद्ध है। पंचनामा तैयार कर टीसी कनेक्शन में औसत खर्च की अनुमति दिए जाने वाले अधिकारी के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।
प्रमोद गेडाम,कार्यपालन अभियंता बिजली विभाग 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

एक साथ उठी तीनो युवको की अर्थी, मोहल्ले में पसरा मातम

रात में खड़े ट्रक में जा घुसे तीन बाइक सवार युवक, तीनों की मौत  अनूपपुर। जिला मुख्यावलय में बुधवार देर रात सड़क किनारे खड़े ट्रक एक बाईक पर ती...