https://halchalanuppur.blogspot.com

सोमवार, 8 अक्तूबर 2018

बच्चो से लेकर बुजुर्गो ने दिया मतदान के महत्व एवं उसके प्रयोग का संदेश

 अनूपपुरजिले के दूरस्थ अंचल मे बसे पुष्पराजगढ मे आयोजित मतदाता जागरूकता मैराथन मे आमजनों की सहभागिता ने जिला प्रशासन के अंदर आत्मविश्वास का संचार कर दिया है कि मतदान के प्रतिशत को बढ़ाने मे उनके द्वारा उठाए गए कदम सही दिशा मे हैं और शत प्रतिशत मतदान का लक्ष्य भी प्राप्त किया जा सकता है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी के मार्गदर्शन एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डॉ सलोनी सिडाना के नेतृत्व मे जिले मे मतदाताओं को जागरूक करने हेतु विविध गतिविधियां की जा रही है। इसी क्रम मे रिटर्निंग अधिकारी पुष्पराजगढ़ बालागुरु के, के द्वारा विभिन्न आयु वर्ग की सहभागिता सुनिश्चित करने के लिए मतदाता जागरूकता मैराथन का आयोजन किया गया।
दौड़ मे 14-18 वर्ष के किशोर एवं किशोरियाँ एवं १८ वर्ष के ऊपर महिलाओं एवं पुरुषों की दौड़ का आयोजन किया गया।१४ वर्ष की उम्र तक के बालिका संवर्ग मे खेतगाँव की महेश्वरी प्रथम, पुष्पराजगढ़ की मोनिका द्वितीय, करौदा टोला की संगीता तृतीय स्थान पर रहीं। इसी प्रकार 14 वर्ष तक की आयु तक के बालक संवर्ग मे लीलाटोला के करन सिंह, खजुरबार के अमित एवं महगवा के दीपांशु प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रहे। 14 से 18 वर्ष आयु संवर्ग मे किशोरों मे अमगवा के मथुरा प्रथम, अनुज धुर्वे द्वितीय, ताली के लालसिंह तृतीय तथा किशिरियों मे रेशमी, अनामिका एवं ओमवती क्रमश: प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रहीं। 18 से 60 वर्ष आयु वर्ग मे महिलाओं मे दीनेश्वरी, सुषमा पाटले, समलवती प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रही तथा पुरुष संवर्ग मे महेंद्र कुमार, कमलेश एवं महावीर ने मैराथन मे शीर्ष स्थान प्राप्त किया। कलेक्टर श्रीमती अनुग्रह पी ने मैराथन मे भाग लेने वाले समस्त अधिकारियों, कर्मचारियों एवं भागीदारों की सराहना की है। आपने कहा प्रशासन का यह प्रयास आम जन की सहभागिता से ही सफल होगा। आगामी विधानसभ निर्वाचन मे स्वयं वोट दे एवं जिनसे भी मिले उन्हे वोट देने के लिए प्रेरित करें।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

एक साथ उठी तीनो युवको की अर्थी, मोहल्ले में पसरा मातम

रात में खड़े ट्रक में जा घुसे तीन बाइक सवार युवक, तीनों की मौत  अनूपपुर। जिला मुख्यावलय में बुधवार देर रात सड़क किनारे खड़े ट्रक एक बाईक पर ती...