https://halchalanuppur.blogspot.com

शुक्रवार, 12 अक्तूबर 2018

मतदान केंन्द्र में बुनियादी सुविधाएँ सुनिश्चित कराये

अनूपपुर। मतदान केंन्द्रो में सुनिश्चित बुनियादी सुविधाएँ (एएमएफ) उपलब्ध कराने हेतु कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अनुग्रह पी ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं। समस्त रिटर्निंग ऑफिसर, सेक्टर अधिकारी उक्त व्यवस्थाएँ सुनिश्चित करने हेतु नियमित रूप से भ्रमण कर पालन सुनिश्चित करें उक्त निर्देश कलेक्टर द्वारा दिए गए हैं। किसी भी प्रकार की समस्या पाए जाने पर त्वरित कार्यवाही करने के लिए कहा है। उल्लेखनीय है कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार आगामी विधानसभा निर्वाचन को दिव्यांगो की सुविधा के लिए सुगम बनाने हेतु रैम्प की व्यवस्था एवं आवागमन की सुविधाएँ सुनिश्चित की जानी है।
पानी,शौचालय,शेड,रैम्प आदि की व्यवस्था सुनिश्चित

नागरिकों को सहजता एवं सुगमता से मतदान करने की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए भारत निर्वाचन आयोग सदैव प्रयासरत है। मतदान केंन्द्रो में मूलभूत सुविधाओं पानी, शौचालय, शेड, रैम्प आदि की व्यवस्था सुनिश्चित किए जाने के निर्देश आयोग द्वारा दिए गए हैं। उक्त व्यवस्थाओं को सुनिश्चित करने हेतु जिन शालाओं का चिन्हांकन मतदान केंन्द्र हेतु हुआ है उन शालाओं की प्रबंधन समिति के सचिव (प्रधानाध्यापक) की बैठक जिला पंचायत सभागार में आयोजित हुई। बैठक में सम्बंधित प्रधानाध्यापको को आवश्यक व्यवस्थाएँ सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। बैठक में डीपीसी सर्वशिक्षा हेमंत खैरवार समेत सम्बंधित शालाओं के प्रधानाध्यापक उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

एक साथ उठी तीनो युवको की अर्थी, मोहल्ले में पसरा मातम

रात में खड़े ट्रक में जा घुसे तीन बाइक सवार युवक, तीनों की मौत  अनूपपुर। जिला मुख्यावलय में बुधवार देर रात सड़क किनारे खड़े ट्रक एक बाईक पर ती...