https://halchalanuppur.blogspot.com

सोमवार, 8 अक्तूबर 2018

मतदाता जागरूकता के लिए दौड़े इंगांराजवि के छात्र

अनूपपुर मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत पुष्पराजगढ़ विधानसभा क्षेत्र में गत दिवस मिनी मैराथन का आयोजन किया गया जिसमें इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय अमरकटंक के दर्जनों छात्रों ने सहभागिता करते हुए स्थानीय लोगों को आगामी विधानसभा चुनाव में मतदान के प्रति जागरूक बनाया। चार आयुवर्ग में आयोजित इस मिनी मैराथन के प्रति छात्रों का उत्साह देखते ही बनता था। लगभग छह दर्जन छात्र विश्वविद्यालय की ओर से दौड़ में हिस्सा लेने के लिए पहुंचे। इस अवसर पर कुलसचिव पी. सिलुवैनाथन ने शिक्षकों और छात्रों को मतदान की महत्वता और सभी के मतदान को सुनिश्चित करने की आवश्यकता के बारे में जानकारी प्रदान की। कुलसचिव ने कहां कि विधानसभा चुनाव में स्वयं के मतदान के साथ अन्य लोगों को भी मतदान के लिए प्रोत्साहित करने की आवश्यकता है, जिससे श्रेष्ठ उम्मीदवार का चयन संभव हो। मिनी मैराथन के दौरान सभी छात्र एक-दूसरे को पछाढ़कर दौड़ में आगे बने रहने की कोशिश करते हुए दिखाई दिए। छात्रों के उत्साहवर्द्धन के लिए प्रशासनिक अधिकारी एवं बड़ी संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित रहे।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

एक साथ उठी तीनो युवको की अर्थी, मोहल्ले में पसरा मातम

रात में खड़े ट्रक में जा घुसे तीन बाइक सवार युवक, तीनों की मौत  अनूपपुर। जिला मुख्यावलय में बुधवार देर रात सड़क किनारे खड़े ट्रक एक बाईक पर ती...