https://halchalanuppur.blogspot.com

शनिवार, 27 अक्टूबर 2018

कलेक्टर ने किया मतदान केंद्रो एवं बॉर्डर चेक पोस्ट का निरीक्षण

अनूपपुर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अनुग्रह पी ने जैतहरी विकासखंड अंतर्गत जरियारी एवं चोलना में मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया। आपने मतदान केंद्रो में मूलभूत सुविधाओं शौचालय,पानी,रैम्प आदि का अवलोकन किया एवं आवश्यक सुधारात्मक कार्यवाही के निर्देश दिए। कलेक्टर ने बॉर्डर चेक पोस्ट मुंडा एवं भेलमा में सीसीटीवी व्यवस्था का जायजा लिया एवं एसएसटी तथा फ्लाइग स्क्वॉड टीम की अब तक की गतिविधियों की जानकारी प्राप्त की। आपने दलों को चुस्त एवं मुस्तैद रहने के निर्देश दिए। निर्वाचन प्रक्रिया को निर्बाध एवं सुव्यवस्थित रूप से सम्पन्न कराने में निगरानी दलों की भूमिका अहम इस कार्य में किसी भी प्रकार की कोताही नही होनी चाहिए। आपने दलों को हर कार्यवाही की विडीओ रिकार्डिंग कर दैनिक रूप से गतिविधि रिपोर्ट देने के निर्देश दिए हैं। इस अवसर पर तहसीलदार जैतहरी निशा नापित समेत राजस्व अमला एवं एसएसटी दल के सदस्य उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

महिलाओं की प्रगति देखकर कांग्रेस पचा नहीं पा रहीं हैं और नारी शक्ति का अपमान कर रहें हैं- सांसद हिमाद्री सिंह

नारी शक्ति का अपमान पर माफी मांगे कांग्रेस के अध्यक्ष  अनूपपुर। मध्य प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा है कि मध्य प्रदेश की महिल...