https://halchalanuppur.blogspot.com

सोमवार, 8 अक्टूबर 2018

15 लीटर हाथ भठ्ठी शराब बेचते एक गिरफ्तार

अनूपपुर। फुनगा चौकी क्षेत्र में अवैध शराब की बिक्री की लगातार शिकायत के बाद फुनगा चौकी प्रभारी विपिन तिवारी ने मुखबिर की सूचना पर 8 अक्टूबर को ग्राम कदमटोला में निवास करने वाले संतोष सिंह केवट पिता गयादीन केवट उम्र 19 वर्ष को घर में अवैध तरीके से बिक्री के लिए रखे 15 लीटर हाथ भठ्ठी शराब अनुमानित कीमत लगभग 1500 रूपए को जब्त करते हुए गिरफ्तार कर उसके खिलाफ धारा 34 ए आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई। वहीं इस कार्यवाही में सहायक उप निरीक्षक रामभुवन शर्मा एवं आरक्षक गुरू प्रसाद चतुर्वेदी शामिल रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

धान परिवहन में हेरफेर कर करोड़ों का नुकसान, आदेश जारी कर 24 घंटे में तोड़ा गया नियम

डीएसओ द्वारा कराए जा रहे क्रॉस मूवमेंट गेम 2 का खुलासा, मामला उपार्जित धान का अनूपपुर। मध्य प्रदेश की अनूपपुर जिले में जिले में उपार्जित धान...