https://halchalanuppur.blogspot.com

मंगलवार, 30 अक्तूबर 2018

शुचिता को आचरण में ग्रहण करने की आवश्यकता-कुलपति

इंगाराजवि में सतर्कता जागरूकता सप्ताह
अनूपपुर केंद्रीय सतर्कता आयोग द्वारा आयोजित किए जा रहे सतर्कता जागरूकता सप्ताह के अंतर्गत इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय अमरकटंक में मंगलवार को कार्यशाला आयोजित कर भ्रष्ट आचरण को रोकने और सार्वजनिक जीवन में शुचिता को प्रोत्साहित करने का आह्वान किया गया। मुख्य अतिथि कुलपति प्रो. टी.वी. कटटीमनी ने सभी का आह्वान किया कि वे आचरण और कर्म में शुचिता को ग्रहण करते हुए सफलता के पथ पर आगे बढे। उनका कहना था कि भ्रष्टाचार के नाम पर नियमित कार्य रोककर प्रगति में बाधक बनना नैतिक रूप से सही नहीं है। निदेशक (अकादमिक) प्रो. आलोक श्रोत्रिय ने कहा कि प्राचीन काल से ही श्रुति, स्मृति और सदाचार धर्म के आधार रहे हैं। पुरातन काल में धर्म ही कानून का कार्य करता था मगर कालांतर में आधुनिकता के साथ इसमें भ्रष्ट आचरण भी प्रवेश कर गया। उन्होंने आर्थिक, राजनीतिक, सामाजिक और नैतिक भ्रष्टाचार का उल्लेख करते हुए कहा कि जीवन में गरिमामय आचरण के साथ शुचिता को ग्रहण करने की आवश्यकता है। इसमें वाणी, काम का संयमित प्रयोग और कर्तव्यपालन भी आवश्यक भूमिका निभाते हैं। उन्होंने कहा कि संस्कारयुक्त शिक्षा ही भ्रष्टाचार का एकमात्र उपाय है। इससे पूर्व प्रो. ब्योमकेश त्रिपाठी ने सतर्कता जागरूकता सप्ताह के बारे में जानकारी प्रदान की। धन्यवाद कुलसचिव प्रो. पी.के. सामल ने दिया। संचालन डॉ. हरित मीना ने किया। इससे पूर्व गत दिवस सभी शिक्षकों और कर्मचारियों ने सार्वजनिक जीवन में भ्रष्टाचार रोकने के लिए सत्यनिष्ठा की शपथ ग्रहण की।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

एक साथ उठी तीनो युवको की अर्थी, मोहल्ले में पसरा मातम

रात में खड़े ट्रक में जा घुसे तीन बाइक सवार युवक, तीनों की मौत  अनूपपुर। जिला मुख्यावलय में बुधवार देर रात सड़क किनारे खड़े ट्रक एक बाईक पर ती...