https://halchalanuppur.blogspot.com

शनिवार, 20 अक्टूबर 2018

अण्डर १८ क्रिकेट प्रतियोगिता का ट्रालय २३ को

अनूपपुर। जिला क्रिकेट संघ द्वारा अण्डर १८ का ट्रायल रविवार २३ अक्टूबर को गोल्डन रिवेरा सूर्या होटल के पास में रखा गया है। प्रतिभागियों को तरासने का ट्रायल कार्य शाम २ बजे से प्रारंभ होगा। खिलाड़ी अपने किट तथा सफेद ड्रेस में आएं तथा पानी की बाटल साथ लाएं,विनय सिंह ने बताया कि चयन प्रक्रिया के लिए जिले के ही खिलाड़ी शामिल हों बाहर के खिलाडि़यों का मौका नहीं दिया जाएगा। चयनित सभी खिलाडियो को ट्रेनिंग जिला क्रिकेट संघ देगा। प्रतियोगिता में शामिल सभी प्रतिभागियों का मौका दिया जाएगा,चयनित प्रतिभागियों को जिला क्रिकेट संघ प्रशिक्षण देगा। इससे संबंधित संघ के पदाधिकारियों से संपर्क कर जानकारी प्राप्त  कर सकते है। विनय सिंह ९७५३२२३९६३, रितेश दुवे ९१७९४६८१४३, मनीष नामदेव ९४०७३२५४०५, अजय मिश्रा ९४७९८५८२४२, सीलू त्रिपाठी ४२४९८५९३१,आनंद मिश्रा ९००९५०६७७७ से इन नंबरों पर संपर्क किया जा सकता है। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

अमरकंटक में रात भर पाला जमने से सुबह जमी बर्फ की चादर बिछी, कोहरे की चादर से ढका शहर

वादियों में छाई सफ़ेद चादर का पर्यटक ले रहे भरपूर आनंद अनूपपुर। मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले में स्थित विश्व प्रसिद्ध मां नर्मदा उद्गम स्थल ...