https://halchalanuppur.blogspot.com

बुधवार, 10 अक्तूबर 2018

दिव्यांगो को सुगम मतदान के लिये सेक्टर अधिकारियों को दिया गया प्रशिक्षण



अनूपपुर जिले के सभी विभाग प्रमुख, सेक्टर अधिकारियों, जिला स्तरीय स्वीप प्लान सदस्य एवं जिलें के सर्व शिक्षा अभियान के एम.आर.सी. को दिव्यांग मित्रों का स्वीप प्लान,चुनाव पाठशाला व दिव्यांग मित्र संबंधी उन्मुखीकरण प्रशिक्षण जिला पंचायत सभाकक्ष में आयोजित किया गया। प्रशिक्षण मास्टर टे्रनर्स अजय सिंह चौहान,अजय जैन तथा कौशलेन्द्र सिंह ने दिया। प्रशिक्षण में दिव्यांगों को मतदान प्रक्रिया केन्द्र तक पहुचाने सुगम सुविधा, मतदान प्रक्रिया से अवगत कराने, रैम्प, व्हील चेयर आदि सुविधाओं की जानकारी दी गई प्रशिक्षण में बताया गया कि जिला, विधानसभा तथा ग्राम पंचायत स्तर पर दिव्यांग मतदाताओं को सुगम सुविधाओं के दायित्व निर्वहन हेतु समन्वयकों की नियुक्ति की गई है। दिव्यांगों को साईन लैंगवेज में चर्चा करने की विधि के संबंध में बताया गया। प्रशिक्षण में चुनाव पाठशाला के तहत प्रत्येक बूथ स्तर पर कक्षा ९ से १२ तक विद्यार्थियों के सदस्यों को प्रत्येक सप्ताह शनिवार के दिन क्लास लगाकर मतदाता वर्ग को शत्प्रतिशत नैतिक मतदान के संबंध में जानकारी देने के संबंध में आवश्यक मार्गदर्शन प्रदान किया गया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

एक साथ उठी तीनो युवको की अर्थी, मोहल्ले में पसरा मातम

रात में खड़े ट्रक में जा घुसे तीन बाइक सवार युवक, तीनों की मौत  अनूपपुर। जिला मुख्यावलय में बुधवार देर रात सड़क किनारे खड़े ट्रक एक बाईक पर ती...