आबकारी विभाग ने दो किलो यूरिया व उपकरण भी किए बरामद
अनूपपुर। कोतमा थाना के दर्रीटोला गांव में लावारिश
खंडर मकान में आबकारी विभाग वृत्त कोतमा ने कार्रवाई करते हुए खंडर मकान से 35 लीटर हाथ भट्ठी शराब एवं
7 डिब्बों में तैयार लगभग
105 किलोग्राम लाहन के साथ 2 किलोग्राम यूरिया व शराब बनाने के
उपकरण को जब्त करने की कार्रवाई की। विभाग द्वारा जब्त किए गए शराब और उपकरणों की अनुमानित
कीमत लगभग 500 रूपए
बताई जाती है। आबकारी विभाग ने प्रकरण दर्ज किया है। एडीओ आरके पेंद्रे ने बताया कि
कलेक्टर के निर्देशानुसार तथा जिला आबकारी अधिकारी अमृता जैन के मार्गदर्शन में मुखबिर
की सूचना पर यह कार्रवाई की गई। कार्रवाई में सहायक जिला आबकारी अधिकारी केके उईके,
निरीक्षक सहजू सिंह
परस्ते,आरक्षक
महबूब खान, अरविंद द्विवेदी शामिल रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें