https://halchalanuppur.blogspot.com

रविवार, 14 अक्टूबर 2018

शराब दुकानों पर एसडीएम की छापामारी



अनूपपुर। आगामी विधानसभा निर्वाचन को दृष्टिगत रखते हुए अवैध शराब के निर्माण विक्रय सहित लाइसेन्स प्राप्त शराब दुकानों मे लाइसेन्स शर्तों के पालन सुनिश्चित करने हेतु दैनिक निरीक्षण किया जा रहा है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने आबकारी विभाग एवं राजस्व विभाग को सभी स्थलों पर पैनी नजर रखने के निर्देश दिये हैं। इसी क्रम मे एसडीएम अनूपपुर नदीमा शीरी एवं सहायक जिला आबकारी अधिकारी ए एच कुरेशी द्वारा संयुक्त कार्यवाही करते हुए अनूपपुर वार्ड नं 11 विक्रम कोल एवं द्रौपदी कोल के कब्जे से अवैध महुआ लहान जब्त कर आपराधिक प्रकरण दर्ज किया। इसके साथ रिटर्निंग अधिकारियों द्वारा शराब दुकानों मे स्टॉक का निरीक्षण, लाइसेन्स शर्तो की पालना की जांच करने की कार्यवाहियाँ नियमित रूप से की जा रही हैं। कलेक्टर ने शराब (आईएमएफएल) के स्टॉक एवं विक्रय के संबंध मे जानकारी निर्धारित प्रपत्र मे दैनिक रूप से प्रस्तुत करने के निर्देश दिये हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

महिलाओं की प्रगति देखकर कांग्रेस पचा नहीं पा रहीं हैं और नारी शक्ति का अपमान कर रहें हैं- सांसद हिमाद्री सिंह

नारी शक्ति का अपमान पर माफी मांगे कांग्रेस के अध्यक्ष  अनूपपुर। मध्य प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा है कि मध्य प्रदेश की महिल...