https://halchalanuppur.blogspot.com

बुधवार, 10 अक्तूबर 2018

इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पर होगी पैनी नजर



अनूपपुर। विधानसभा निर्वाचन को निष्पक्ष, पारदर्शी एवं शांतिपूर्ण रूप से सम्पन्न कराने हेतु कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अनुग्रह पी ने मीडिया कंट्रोल रूम की स्थापना की है। यह कंट्रोल रूम 24&7 कार्य करेगा। इस कंट्रोल रूम में इलेक्ट्रोनिक मीडिया में प्रसारित ख़बरों पर पैनी नजर रखी जाएगी। मीडिया सेल प्रभारी सहायक संचालक जनसम्पर्क अंकुश मिश्रा एवं एमसीएमसी सदस्य राजेश शुक्ला ने मीडिया निगरानी दल को इलेक्ट्रोनिक मीडिया में प्रसारित राजनैतिक विज्ञापनों एवं आचार संहिता के उल्लंघन की ख़बरों पर विशेष ध्यान देने के लिए कहा है। दल के द्वारा ऐसी खबर अथवा विज्ञापन पाए जाने पर तुरंत मीडिया सेल प्रभारी को सूचित किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि इलेक्ट्रोनिक मीडिया में राजनैतिक विज्ञापनों का प्रसारण पूर्व प्रमाणन हर समय अनिवार्य है। उक्त प्रावधानो का पालन सुनिश्चित करने हेतु आवश्यकता पडऩे पर दंडात्मक कार्यवाही भी की जाएगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सोते समय जहरीला कीड़ा काटने से युवती की मौत,परिवार में पसरा मातम

  अनूपपुर । कोतवाली थाना अनूपपुर अंतर्गत ग्राम बरबसपुर निवासी युवती को गुरुवार एवं शुक्रवार रात्रि सो रही थी सुबह जहरीले कीड़े ने हाथ की को...