https://halchalanuppur.blogspot.com

बुधवार, 17 अक्तूबर 2018

पुष्पराजगढ़ विधानसभा निर्वाचन हेतु बैठक संपन्न



राजेन्द्रग्राम। पुष्पराजगढ़ विधानसभा अंतर्गत रिटर्निंग अधिकारी बाला गुरु के एवं सहायक रिटर्निग अधिकारी पंकज नयन तिवारी ने विधानसभा निर्वाचन संबधित  समस्त राजनीतिक दलों के जनप्रतिनिधियो के बीच चुनाव आयोग के नाम निर्देशन में संलग्न होने वाले शपथ पत्र,  अनापत्ति प्रमाण पत्र, संपत्ति विरूपण व आदर्श आचार संहिता के नवीन प्रावधानों के बारे मे विस्तृत जानकारी देते हुए यह बताया कि चुनाव आयोग ने सभी राजनीतिक दलो के जनप्रतिनिधियो को सुविधा पोर्टल की जानकारी से अवगत कराया जिसमे सभी राजनैतिक दल सुविधा पोर्टल के माध्यम से परमीशन ले सकते है साथ ही सुविधा पोर्टल कार्य न करने की स्थिति मे ऑफ लाईन आवेदन भी कर सकते है।
सी विजिल एप्प की दी गई जानकारी
रिटर्निंग अधिकारी ने चुनाव आयोग के द्वारा जारी हुए सी विजिल एप्प के बारे मे जानकारी देते हुए बताया कि यह एप्प सभी के लिए है अगर कोई भी राजनैतिक दल चुनाव के समय किसी भी तरह का मतदाताओ को पैसे एकम्बल या आदर्श आचार संहिता का उलंघन होने पर सी विजिल एप्प के द्वारा उक्त  लोकेशन के साथ एप्प मे रजिस्टेशन करना पड़ेगा एइस तरह का प्रलोभन राजनैतिक दल द्वारा दिया जाता हो तब उसकी शिकायत सी विजिल एप्प के माध्यम से शिकायत का निराकरण 100 मिनट के अंदर किया जाएगा। बैठक में नायब तहसीलदार भूपेन्द्र मशराम, नायब शुशांत सेन्डे, पटवारी मिथलेश तिवारी, पुष्पराजगढ़ विधायक फुंदेलाल सिंह मार्को, जनपद अध्यक्ष हीरा सिंह श्याम, पूर्व विधायक सुदामा सिंह सिंग्राम, जनपद उपाध्यक्ष संतोष पाण्डेय, वीरुताम्बोली, नवल नायक, भाजपा विधान सभा चुनाव प्रभारी इन्द्रेश कुमार, राजेन्द्र चतुर्वेदी मंडलम् अध्यक्ष अधिवक्ता संतोष मिश्रा, अंकित केशरवानी एडवोकेट सहित पत्रकार उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

एक साथ उठी तीनो युवको की अर्थी, मोहल्ले में पसरा मातम

रात में खड़े ट्रक में जा घुसे तीन बाइक सवार युवक, तीनों की मौत  अनूपपुर। जिला मुख्यावलय में बुधवार देर रात सड़क किनारे खड़े ट्रक एक बाईक पर ती...