जगह-जगह विराजी मॉ दुर्गा, जल चढ़ाने लगा भक्तो का तांता
अनूपपुर। शारदेय नवरात्र के महापर्व के प्रथम दिन बुधवार
की सुबह आदिशक्ति के प्रथम देवी शैलपुत्री की पूजन के साथ प्रारंभ हुआ। जहां सुबह से
ही मंदिरो में मॉ को जल चढ़ाने भक्तो का तांता लगा रहा। वहीं भक्तो द्वारा मॉ की विशेष
पूजा अर्चना की गई। वहीं जिला मुख्यालय में चचाई रोड स्थित बडी मढिया,
रामजानकी मंदिर,
सामतपुर तालाब स्थित शिव
मारूति मंदिर,
त्रिमूति मढिया,
बूढी मांई मंदिर बस्ती,
खेर माई मंदिर पटौराटोला सहित अन्य मंदिरों में विशेष पूजा अर्चना
की गई। इसके अलावा शहर के विभिन्न चौराहे जैसे इंदिरा तिराहा,
सामतपुर चौराहा,
अमरकंटक तिराहा,
एसबीआई मार्ग,
आर्दश मार्ग,
बस्ती मार्ग,
रेलवे स्टेशन परिसर,
बस्ती सहित अन्य स्थानों
पर पंडाल बनाकर माता की प्रतिमाओं को स्थापित किया गया है,
जो नगर वासियों के लिए आकर्षक का
केन्द्र बना हुआ है। वहीं कोतमा में भी जगत जननी मां जगदम्बे की आराधना का पर्व नवरात्रि
प्रारंभ होने के साथ ही पूरे क्षेत्र के मंदिरों एवं पंडालों में भक्तों की भीड़ लगना
प्रारम्भ हो गई है। सुबह से ही मंदिरों में श्रद्धालु जल चढ़ानेे के लिए मंदिर पहुंच
रहे हैं। बाजारों में भी पूजा एवं फलो की दुकानों में खरीदी के लिए श्रदालुओं की भीड़
देखी जा रही है। नगर की श्री आदिशक्ति पंचायती मंदिर,
शारदा काली मंदिर,
धर्मशाला मंदिर,
ठाकुर बाबा धाम,
गोहन्ड्रा मंदिर सहित अन्य
मंदिरो में भी हर वर्ष की भांति इस वर्ष कलशों में ज्वारा बोए गए है। आदिशक्ति पंचायती
मंदिरों में अखंड़ ज्योति कलश भी जलाया गया है। इसके अलावा नगर के टॉकीज रोड शारदा
मंदिर,
बस स्टैंड,
मुखर्जी चौक,
गांधी चौक,
महावीर मार्ग,
अस्पताल रोड,
आजाद चौक,
वीडियो रोड,
स्टेट बैंक चौक,
रेलवे कॉलोनी में दुर्गा
की प्रतिमाएं विराजित करने के साथ एक से एक आर्कषक झाकियों से सजाई गई है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें