https://halchalanuppur.blogspot.com

सोमवार, 8 अक्टूबर 2018

अवैध रेत परिवहन करते ट्रैक्टर वाहन जब्त, खनिज विभाग की कार्रवाई

अनूपपुर कलेक्टर के निर्देशन तथा उपसंचालक खनिज के मार्गदर्शन में खनिज निरीक्षक ने बिजुरी क्षेत्र निरीक्षण में अवैध रेत परिवहन करते ट्रैक्टर वाहन एमपी 65 एए 0751 को जब्त करने की कार्रवाई की। वाहन मालिक तथा चालक हीरालाल अगरिया निवासी बिजुरी पर प्रकरण दर्ज कर वाहन जब्त कर बिजुरी थाना को सुपुर्द किया गया है। खनिज निरीक्षक राहुल शांडिल्य ने बताया कि क्षेत्र के आकस्मिक निरीक्षण के दौरान रेत से लदे वाहन को रोका, जहां परिवहन सम्बंधित कागजात मांगे जाने पर चालक द्वारा कोई भी कागजात नहीं दिखाया गया। कार्रवाई में होमगार्ड राधू सिंह तथा मुन्ना सिंह शामिल रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

धान परिवहन में हेरफेर कर करोड़ों का नुकसान, आदेश जारी कर 24 घंटे में तोड़ा गया नियम

डीएसओ द्वारा कराए जा रहे क्रॉस मूवमेंट गेम 2 का खुलासा, मामला उपार्जित धान का अनूपपुर। मध्य प्रदेश की अनूपपुर जिले में जिले में उपार्जित धान...