https://halchalanuppur.blogspot.com

गुरुवार, 11 अक्टूबर 2018

घर घर जाकर दे रहे हैं मतदान करने का संदेश

अनूपपुर। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अनुग्रह पी के मार्गदर्शन एवं सीईओ जिला पंचायत डॉ० सलोनी सिडाना के नेतृत्व में सभी विभाग मतदाताओं को जागरूक करने की मुहिम में लगे हुए हैं। इसी क्रम में मतदाता रैली, बूथ चलो अभियान,लोकतंत्र की रंगोली, मेहंदी में रचाए लोक तंत्र के रंग आदि विविध प्रयासों के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक किया जा रहा है। घर घर जाकर मतदान के महत्व का संदेश दिया जा रहा है। मतदाताओं धर्म, जाति, रिश्वत प्रलोभन अथवा किसी प्रकार के भय से मुक्त होकर स्वविवेक से मतदान करने की समझाइश दी जा रही है। हर एक मत महत्वपूर्ण है। यह संदेश मतदाताओं को दिया जा रहा है। उसके अनिवार्य रूप से प्रयोग का आह्वान किया जा रहा है। मतदाताओं तक पहुँचने हेतु हर माध्यम सोशल मीडिया, पोस्टर, बैनर सभी का प्रयोग कर सभी मतदाताओं तक संदेश पहुँचाने का एवं उसकी पुनरावृत्ति कर अंत: मन में स्थापित करने का कार्य किया जा रहा है।कलेक्टर अनुग्रह पी ने समस्त जागरूक मतदाताओं से अपील की है कि स्वयं भी वोट करें एवं अन्यो को भी वोट के अनिवार्य प्रयोग हेतु प्रेरित करने में सहयोग करे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोहरे हत्याकांड का का खुलासा: एक प्रेमिका दो प्रेमी बना हत्या का कारण

नबालिक सहित दो गिरफ्तार, भेजे गये न्यायिक अभिरक्षा  अनूपपुर। एक प्रेमिका दो प्रेमी के विवाद में एक प्रेमी युवक ने अपने नाबालिग साथी के साथ म...