https://halchalanuppur.blogspot.com

सोमवार, 22 अक्तूबर 2018

निर्वाचन में उत्कृष्ट कार्य को किया जायेगा सम्मानित

अनूपपुर। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत एवं स्वीप नोडल अधिकारी डॉ.सलोनी सिडाना ने बताया कि सुचारू एवं व्यवस्थित रूप से निर्वाचन प्रक्रिया संपादित करने के लिये उत्कृष्ट कार्यो को सम्मानित किया जायेगा। आपने बताया कि हर एक विधानसभा क्षेत्र में सुविधा की दृष्टि से सर्वश्रेष्ठ मतदान केन्द्र को सम्मानित किया जायेगा। जिले की तीनों विधानसभा क्षेत्रों में तीन-तीन पिंक बूथ बनायें गये है। इन बूथों में से सर्वश्रेष्ठ पिंक बूथ को पुरूस्कृत किया जायेगा। मतदाता जागरूकता हेतु सर्वश्रेष्ठ स्वीप गतिविधिया करने वाले विधानसभा क्षेत्र को विभागवार मतदाता जागरूकता गतिविधियों में उत्कृष्ट सहभागिता निभाने वाले विभाग को सर्वश्रेष्ठ मतदान प्राप्त करने वाले बूथ को एवं मतदाता प्रतिशत में सर्वधिक वृद्घि वाले क्षेत्र के लिये रिटर्निग अधिकारी, सेक्टर अधिकारी एवं बीएलओं को सम्मानित किया जायेगा। कलेक्टर एवं निर्वाचन अधिकारी ने सभी विभागों को सकरात्मक सोच के साथ मतदान प्रक्रिया को सफल एवं सुव्यवस्थित बनाने में उत्कृष्ट कार्य करने के लिये कहा है। इस अवसर पर अपर कलेक्टर एवं उपजिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. आर. पी.तिवारी समेंत विधानसभा क्षेत्रों के रिटर्निग अधिकारी विभिन्न विभागों के जिला अधिकारी उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सोते समय जहरीला कीड़ा काटने से युवती की मौत,परिवार में पसरा मातम

  अनूपपुर । कोतवाली थाना अनूपपुर अंतर्गत ग्राम बरबसपुर निवासी युवती को गुरुवार एवं शुक्रवार रात्रि सो रही थी सुबह जहरीले कीड़े ने हाथ की को...