https://halchalanuppur.blogspot.com

सोमवार, 8 अक्तूबर 2018

आदर्श आचार संहिता पर शा. सेवको के आचरण पर रहेगी नजर,

उल्लंघन पर होगी दंडात्मक कार्यवाही

अनूपपुर। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने समस्त शासकीय सेवकों को निर्देश दिये हैं कि आदर्श आचार संहिता के प्रभावशील होते ही समस्त शासकीय सेवक लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम मे वर्णित प्रावधानों एवं भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों के अनुरूप अपेक्षित आचरण सुनिश्चित करें। किसी भी कर्मचारी द्वारा ऐसा आचरण जो कि उक्त निर्देशों के अनुरूप नहीं है पाये जाने पर दंडात्मक कार्यवाही की जावेगी। जिसके लिए संबन्धित शासकीय सेवक व्यक्तिगत रूप से जिम्मेदार होंगे। आपने बताया कि निर्वाचन संबंधी कदाचरण पर स्थानांतरण समेत ६ माह के कारावास का प्रावधान है। कलेक्ट्रेट सभागार मे आयोजित बैठक मे समस्त विभाग प्रमुखों को आदर्श आचरण संहिता के प्रभावी होने के समय मे लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम, भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों, कोलाहल नियंत्रण अधिनियम, केबल टेलेविजन विनियम अधिनियम १९९५, संपत्ति विरूपण अधिनियम समेत अन्य विधिक प्रावधानों की विस्तार से जानकारी दी गयी एवं संशयों का निवारण किया गया। अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ आर पी तिवारी ने बताया कि उक्त अवधि मे कोई भी शासकीय सेवक किसी भी राजनैतिक दल से संपर्क नहीं रखेगा, मंत्रियों से नहीं मिलेगा शासकीय सेवक निष्पक्ष रह अपने दायित्वों का सम्पादन करेगा। निर्माण कार्यो के संबंध मे बताया गया कि ऐसे कार्य जो कि प्रारम्भ नहीं हुए हैं, स्वी.त हो गए हैं उन्हे नहीं चालू किया जाएगा, कोई भी नयी स्वी.ति जारी नहीं की जाएगी। अगर उक्त कार्य की घोषणा रा'यपाल या मुख्यमंत्री द्वारा की गयी हो पर कार्य प्रारम्भ नहीं हुआ हो तो भी कार्य प्रारम्भ नहीं किए जाएंगे। इस संबंध मे सभी निर्माण विभागो को अनिवार्य रूप से प्रगतिरत कार्यो का ब्योरा एक दिवस के अंदर प्रस्तुत करने के निर्देश दिये गए। एमसीसी के दौरान बिना जिला निर्वाचन अधिकारी की अनुमति के कोई भी कर्मचारी भारमुक्त अथवा नियुक्त नहीं किया जा सकेगा। आपने बताया पंचायत नगरपालिका की आम बैठक हो सकती है परंतु इन बैठको मे दैनिन्दिन कार्यवाही ही के जा सकेगी कोई भी योजनात्मक निर्णय नहीं लिए जा सकेंगे। बैठक मे जनप्रतिनिधियों एवं राजनैतिक दलों की गतिविधियों पर निगरानी रखने के संबंध मे भी विस्तार से अवगत कराया गया। कलेक्टर समस्त विभाग प्रमुखो को कहा उक्त अनुदेशों की जानकारी अपने अधीनस्थ कर्मचारियों को अनिवार्य रूप से दें। किसी भी प्रकार के संशय पर निर्णय लेने से पहले संपर्क करें। बैठक मे मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डॉ सलोनी सिडाना, एसडीएम पुष्पराजगढ बालागुरु के समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

एक साथ उठी तीनो युवको की अर्थी, मोहल्ले में पसरा मातम

रात में खड़े ट्रक में जा घुसे तीन बाइक सवार युवक, तीनों की मौत  अनूपपुर। जिला मुख्यावलय में बुधवार देर रात सड़क किनारे खड़े ट्रक एक बाईक पर ती...