अनूपपुर। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर
ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार संसद के दोनों सदनों और राज्य विधान
मंडलों के निर्वाचनों में उन अभ्यर्थियों,जिनके विरूद्घ आपराधिक मामलें या तो लम्बित हैं या पूर्व
में दोषसिद्घि के मामले के द्वारा तथा उन राजनैतिक दलों, जो ऐसे अभ्यर्थी खड़े करते हैं,
के द्वारा ऐसे मामलों
के बारे में निर्वाचन क्षेत्र में व्यापक वितरण वाले समाचार पत्रों में एक घोषणा व्यापक
रूप से प्रकाशित करेंगे। यह घोषणा निर्धारित प्रपत्र (फार्मेट सी-१ एवं सी-२) में अभ्यिर्थिता
वापस लेने की अन्तिम तारीख से लेकर मतदान होने की तारीख से दो दिन पहले तक कम से कम
तीन अलग-अलग तारीखों में प्रकाशित की जानी होगी। यह सामग्राी कम से कम १२ के फोंट आकार
में और समाचार-पत्रों में उचित स्थान पर प्रकाशित की जानी चाहिए ताकि व्यापक रूप से
प्रचारित किए जाने सम्बन्धी निदेशों का अक्षरश: अनुपालन सुनिश्चित किया जा सके।
तीन अलग-अलग तारीखों को टीवी चैनल पर भी करना होगा प्रसारण
आपराधिक मामलों वाले ऐसे सभी अभ्यर्थियों के लिए यह भी
अपेक्षित होगा कि वे उपर्युक्त अवधि के दौरान तीन अलग-अलग तारीखों को टीवी चैनलों पर
भी उपर्युुक्त घोषणा प्रकाशित करेंगे। किन्तु, टीवी चैनलों पर घोषणा के मामलों में
इसे मतदान सम्पन्न होने के लिए निर्धारित समय समाप्त होने से ४८ घंटे पहले पूरा कर
लिया जाना चाहिए। प्ररूप-२६ की मद ५ और ६ में घोषणाओं के अनुसार आपराधिक मामलों वाले
सभी अभ्यर्थियों के मामले में, रिटर्निग अधिकारी, समाचार पत्रों और टीवी चैनलों में व्यापक प्रचार के लिए
आपराधिक मामलों के बारे में घोषणा प्रकाशित दिए जाने वाले करने के लिए इन दिशानिर्देशों
के बारें में एक लिखित अनुस्मारक देंगे। अभ्यर्थियों को दिए जाने वाले ऐसे अनुस्मारक
के लिए एक मानक फॉर्मेट, फार्मेट सी-३ के रूप में संलग्न है। अभ्यर्थी, जिला निर्वाचन अधिकारी को
अपने निर्वाचन व्यय लेखा के साथ उन समाचार पत्रों की प्रतियां जमा करेंगे जिनमें इस
संबंध में उनकी घोषणा प्रकाशित की गई थी।
अभ्यर्थी राजनैतिक दलों को देंगें आपराधिक मामलों की
जानकारी
राजनैतिक दलों द्वारा खडे किए गए आपराधिक मामलों वाले
अभ्यर्थियों के मामले में, चाहे मान्यता प्राप्त दल या पंजीकृत गैर-मान्यता प्राप्त दल
हों, ऐसे अभ्यर्थियों
को रिटर्निग अधिकारी के समक्ष यह घोषित करना होगा कि उन्होंने अपने राजनैतिक दल को
अपने खिलाफ आपराधिक मामलों के बारे में सूचित कर दिया है। ऐसी घोषणा के लिए प्रावधान
प्ररूप-२६ में नई जोडी गई मद (6क) में किया गया है। ऐसे सभी राजनैतिक दल संबंधित रा'य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी
को एक रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे जिसमें यह बताया गया हो कि उन्होंने इन दिशा-निर्देशों
की अपेक्षाएं पूरी कर ली है और इसके साथ संबंद्घ रा'य/संघ रा'य क्षेत्र के संबंध में दल द्वारा
प्रकाशित की गई घोषणा-पत्रों वाली पेपर कटिंग संलग्न है। यह निर्वाचन के संपन्न होने
के ३० दिनों के भीतर किया जाएगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें