https://halchalanuppur.blogspot.com

गुरुवार, 18 अक्तूबर 2018

भाजपा कार्यालय में दिनभर चला रायसुमारी का दौर, लिफाफों में बंद हुआ दावेदारों का भाग्य



तीनों विधानसभा से अपेक्षित पदाधिकारियों ने दिए मनपसंद उम्मीदवारों के नाम
अनूपपुरभारतीय जनता पार्टी के जिला कार्यालय में गुरूवार को रायशुमारी का दौर दिन भर चला। जिले के तीनों विधानसभा से अपेक्षित कार्यकर्ताओं ने अपने पसंद के दावेदारों के नामों की पर्ची बनाकर आए हुए पार्टी के नेताओं के समक्ष प्रस्तुत किया। रायशुमारी के लिए भाजपा प्रदेश के नेतृत्व में भाजपा के राज्यसभा सांसद कैलाश सोनी तथा भाजपा प्रदेश मंत्री सतेन्दु्र तिवारी अनूपपुर पहुंचे, जहां भाजपा जिला अध्यक्ष आधाराम वैश्य की उपस्थिति में कोतमा, अनूपपुर, पुष्पराजगढ़ विधानसभा क्षेत्र के भाजपा पदाधिकारियों से रायशुमारी के लिए नामों की पर्ची ली गई। अनूपपुर विधानसभा से रामदास पुरी, रामलाल रौतेल, अमोल सिंह,बिसाहू लाल रौतेल के नामों पर पदाधिकारिये ने अपने विचार पर्ची के माध्यम से व्यक्त किए। इसी तरह से कोतमा से राजेश सोनी, दिलीप जायसवाल,मनोज व्दिवेदी, अजय शुक्ला, लवकुश शुक्ला, बृजेश गौतम जैसे बड़े नामों के साथ अन्य कई दावेदारों के प्रति लोगों ने अपना मत प्रस्तुत किया। जबकि पुष्पराजगढ़ विधानसभा से सुदामा सिंह, हीरा सिंह श्याम, नर्मदा सिंह के अलावा अन्य दावेदारों को लेकर अपनी राय रखी। भाजपा संगठन ने बताया कि विधानसभा के लिए दावेदारी कर रहे है प्रत्याशियों में हर पदाधिकारियों को अपना नाम छोड़कर तीन अन्य नाम देने के लिए कहा गया था। जिसके आधार पर अपेक्षित पदाधिकारियों ने अपने-अपने विधानसभा से तीन-तीन नामों को चुनकर रायशुमारी के लिए नामों के प्रस्ताव प्रस्तुत किए। रायशुमारी में भाजपा के जिला पदाधिकारी प्रदेश पदाधिकारी, प्रदेश कार्य समिति के सदस्य, मंडल अध्यक्ष, दो पूर्व मंडल अध्यक्ष, महामंत्री तथा मोर्चा के जिला अध्यक्षों को शामिल किया गया। सबसे ज्यादा कोतमा विधानसभा से दावेदारों और समर्थको की भीड़ भाजपा कार्यालय में दिखाई दी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

एक साथ उठी तीनो युवको की अर्थी, मोहल्ले में पसरा मातम

रात में खड़े ट्रक में जा घुसे तीन बाइक सवार युवक, तीनों की मौत  अनूपपुर। जिला मुख्यावलय में बुधवार देर रात सड़क किनारे खड़े ट्रक एक बाईक पर ती...