https://halchalanuppur.blogspot.com

सोमवार, 15 अक्तूबर 2018

मतदाता जागरूकता चित्रकारी प्रतियोगिता में सर्व शिक्षा विभाग को मिला प्रथम पुरूस्कार



अनूपपुरलोकतंत्र के त्यौहार में हर मतदाता को मतदान करने के लिये भारत निर्वाचन आयोग के स्वीप कार्यक्रम के तहत विभिन्न विभागों को रंगों के माध्यम से लोकतंत्र के चित्र प्रदर्शित कर मतदाता जागरूकता का संदेश देने के लिये विधानसभा निर्वाचन को दृष्टिगत रख विभिन्न गतिविधियों जिलें भर में आयोजित की जा रही है। इसी क्रम में जिला स्तरीय विभागों की मतदाता जागरूकता चित्रकारी प्रतियोगिता का आयोजन 11 अक्टूबर को जिला मुख्यालय स्थित शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अनूपपुर में आयोजित किया गया है। जिसमें विभिन्न जिला स्तरीय विभाग ने सहभागिता की जिसमें सर्व शिक्षा अभियान को प्रथम स्थान, भू-अभिलेख को द्वितीय स्थान, मत्स्य एवं उद्यानिकी विभाग को सामान्य रूप से तृतीय स्थान तथा अनुविभागीय अधिकारी राजस्व पुष्पराजगढ व आजीविका मिशन जिला ईकाई अनूपपुर को विशेष पुरूस्कार के लिये चुना गया इन विभागों के कार्यालय प्रमुख अधिकारियों को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित समय-सीमा बैठक में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी व जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी/नोडल अधिकारी स्वीप ने प्रशस्ति पत्र तथा प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सोते समय जहरीला कीड़ा काटने से युवती की मौत,परिवार में पसरा मातम

  अनूपपुर । कोतवाली थाना अनूपपुर अंतर्गत ग्राम बरबसपुर निवासी युवती को गुरुवार एवं शुक्रवार रात्रि सो रही थी सुबह जहरीले कीड़े ने हाथ की को...