https://halchalanuppur.blogspot.com

गुरुवार, 11 अक्टूबर 2018

अवैध मुरूम का परिवहन करते मेटाडोर जब्त

अनूपपुर। कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम धनगवां के पास मुरूम का अवैध उत्खनन कर परिवहन करते वाहन क्रमांक एमपी 18 जीए 1659 को पुलिस ने पकडते हुए उसके खिलाफ खनिज अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई। मामले की जानकारी देते हुए सहायक उप निरीक्षक मंगला प्रसाद दुबे ने बताया कि 10 अक्टूबर को ग्राम धुनपुरी से मुरूम का परिवहन करते हुए पाए जाने पर वाहन को रोक कर चालक नान्हू पिता सूखेलाल सिंह गोड़ से वाहन में लोड मुरूम से संबंधित दस्तावेजो की मांग की गई, जहां वाहन चालक द्वारा मौके पर किसी भी प्रकार का दस्तावेज नही दिखाया गया, जहां पुलिस ने वाहन को जब्त करते हुए खनिज अधिनियम की धारा 18 (1), 18 (5) के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया है। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सेट्रल बैंक के प्रबंधक और लेखापाल पर पांच वर्ष आठ माह बाद धोखाधड़ी मामला पर दर्ज

अनूपपुर ।   मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले में स्थापित इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजाति विश्वविद्यालय लालपुर, अमरकंटक के परिषर में संचालित सेंट्रल...