https://halchalanuppur.blogspot.com

गुरुवार, 18 अक्तूबर 2018

ग्रामीण युवाओं को कंप्यूटर, इंटरनेट और साइबर सिक्योरिटी का प्रशिक्षण इंगांराजवि



अनूपपुरग्रामीणों को कंप्यूटर का प्रारंभिक ज्ञान प्रदान करने और उन्हें कंप्यूटर के प्राथमिक विषयों-इंटरनेट, एक्सेल, यूनिकोड और सोशल नेटवर्किग आदि से परिचित कराने के उद्देश्य से इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय अमरकटंक द्वारा कंप्यूटर कौशल विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। इसमें पांच दर्जन से ज्यादा ग्रामीण कंप्यूटर का प्रशिक्षण प्राप्त कर डिजीटल इंडिया के सपने को साकार कर रहे हैं। कार्यक्रम का आयोजन राजभाषा अनुभाग और कंप्यूटर विज्ञान विभाग संयुक्त रूप में किया जा रहा है। इसके अंतर्गत ग्रामीणों और कम पढ़े लिखे युवाओं को कंप्यूटर का प्रारंभिक ज्ञान और प्रशिक्षण नि:शुल्क प्रदान किया जाता है, जिससे वे कंप्यूटर का पार्ट टाइम काम शुरू कर अपने आमदनी को बढ़ा सके। कुलपति प्रो.टी.वी.कट्टीमनी की प्रेरणा से विश्वविद्यालय नियमित रूप से इस प्रकार के कार्यक्रम आयोजित कर रहा है। इसी क्रम में 15 अक्टूबर से पांच दिवसीय द्वितीय भाग शुरू किया गया है जिसमें पमरा, भरनी, बसनिहा, हरई, लहसुना, लालपुर, पौड़ी, ताली, पोड़की, धरहर, खुर्र, मोहदी, राजेंद्रग्राम, सेमरवार, भामरिया, हर्रा टोला, मेढ़ाखार आदि के 63 ग्रामीण युवा प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं। कुलसचिव पी. सिलुवैनाथन ने बताया की कंप्यूटर की असीम संभावनाओं का जिक्र करते हुए प्रशिक्षणार्थियों से इस कार्यक्रम का लाभ उठाने का आह्वान किया। वित्ताधिकारी सीएमए ए. जेना ने वर्तमान समय में कंप्यूटर की उपयोगिता पर प्रकाश डाला। प्रशिक्षण कार्यक्रम में कंप्यूटर विज्ञान विभाग के डॉ.नारायण भोंसले, डॉ. अभिषेक बंसल, डॉ.सुहेल अहमद खान,सुदेश कुमार, पवन सिंह और हिंदी अधिकारी डॉ. अर्चना श्रीवास्तव द्वारा कंप्यूटर के प्रारंभिक ज्ञान, इंटरनेट और नेटवर्किंग, एमएस-एक्सेल, पावर प्वाइंट, यूनिकोड, सोशल नेटवर्किग और साइबर सिक्योरिटी आदि विषयों के बारे में जानकारी दी जाएगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सोते समय जहरीला कीड़ा काटने से युवती की मौत,परिवार में पसरा मातम

  अनूपपुर । कोतवाली थाना अनूपपुर अंतर्गत ग्राम बरबसपुर निवासी युवती को गुरुवार एवं शुक्रवार रात्रि सो रही थी सुबह जहरीले कीड़े ने हाथ की को...