https://halchalanuppur.blogspot.com

शनिवार, 6 अक्टूबर 2018

सट्टा पट्टी काटते दो आरोपी गिरफ्तार

अनूपपुरकोतवाली थाना क्षेत्रांतर्गत मुखबिर की सूचना पर बस्ती रोड एवं ग्राम पसला में सट्टा पट्टी काटते दो युवक एवं 10 लीटर देशी शराब को जब्त करते हुए कार्यवाही की गई। मामले की जानकारी देते हुए सहायक उपनिरीक्षक मंगला दुबे ने जानकारी देते हुए बताया कि 7 अक्टूबर को रघुवर प्रसाद पिता हरिदास पटेल उम्र 42 वर्ष निवासी पसला को मुखबिर की सूचना पर सट्टा पट्टी काटते नगद 1 हजार 150 रूपए के साथ सट्टा पर्ची के साथ गिरफ्तार करते हुए धारा ४ क के तहत कार्यवाही की गई, वहीं देश शराब की अवैध तरीके से बिक्री के लिए रखे 10 लीटर शराब को भी जब्त करते हुए 34 ए आबकारी एक्ट के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया। वहीं दूसरे मामले में 6 अक्टूबर को निलेश कोरी पिता रामभजन कोरी उम्र 26 वर्ष निवासी पुरानी बस्ती को सट्टा पट्टी काटते नगद 245 रूपए के साथ सट्टा पर्ची जब्त करते हुए आरोपी के खिलाफ 4 क सट्टा एक्ट के तहत कार्यवाही की गई। वहीं इस कार्यवाही में सहायक उपनिरीक्षक मंगला प्रसाद दुबे सहित आरक्षक रामधनी तिवारी एवं दिनेश बधईयां शामिल रहे। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सेट्रल बैंक के प्रबंधक और लेखापाल पर पांच वर्ष आठ माह बाद धोखाधड़ी मामला पर दर्ज

अनूपपुर ।   मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले में स्थापित इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजाति विश्वविद्यालय लालपुर, अमरकंटक के परिषर में संचालित सेंट्रल...