https://halchalanuppur.blogspot.com

रविवार, 28 अक्तूबर 2018

रंगोली के माध्यम से दिया सुगम मतदान का संदेश

अनूपपुर। हर एक मत का मूल्य बराबर है। स्वस्थ लोकतंत्र के लिए महिला पुरूष ट्रान्सजेंडर दिव्यांग सभी वर्ग हर समुदाय की सहभागिता जरूरी है। इसी क्रम में जागरूक युवाओं द्वारा विकासखंड जैतहरी अंतर्गत शासकीय स्कूल बाहरी में दिव्यांग जनो की सहभागिता का संदेश रंगोली के माध्यम से दिया गया। इसमें सीएमसीएलडीपी छात्र दिलीप भारिया, गयादीन सिंह एवं गीता सिंह समेत स्कूल के छात्र एवं छात्राओं ने बढ च$ढकर हिस्सा लिया। छात्रों ने उक्त संदेश को अपने घर एवं आस प$डोस में पहुँचाकर और आगे जाकर एक जिम्मेदार नागरिक बनने का संकल्प लिया। उल्लेखनीय है कि निर्वाचन आयोग आगामी विधानसभा निर्वाचन में दिव्यांग जनो की सहभागिता बढ़ाने हेतु विविध प्रयास कर रहा है। हर दिव्यांग वोटर का चिन्हांकन कर उन्हें आवश्यक सुविधाएँ, लाने ले जाने की व्यवस्था, मतदान करने में प्राथमिकता, वोलंटियर्स का चिन्हांकन, रैम्प, व्हील चेयर आदि की व्यवस्था कर सहभागिता बढा निर्वाचन प्रक्रिया को सुगम बनाने हेतु प्रयास किए जाएँगे। इस हेतु दिव्यांग मतदाताओं को घर घर जा जागरूक भी किया जा रहा है। मतदान को समावेशी एवं सुगम बनाने में हम सभी को आगे आना है, शतप्रतिशत मतदान कर अनूपपुर का मान बढ़ाना है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

एक साथ उठी तीनो युवको की अर्थी, मोहल्ले में पसरा मातम

रात में खड़े ट्रक में जा घुसे तीन बाइक सवार युवक, तीनों की मौत  अनूपपुर। जिला मुख्यावलय में बुधवार देर रात सड़क किनारे खड़े ट्रक एक बाईक पर ती...