https://halchalanuppur.blogspot.com

गुरुवार, 12 जुलाई 2018

जिला पंचायत उपाध्यक्ष की लगातार जिला प्रशासन कर रहा उपेक्षा

पुष्पराजगढ़ में हुए विभिन्न कार्यक्रमो में आमंत्रण न देकर किया गया अपमानित
अनूपपुर विगत कुछ समय से भाजपा शासन के अधीन प्रशासनिक तंत्र जिला पंचायत उपाध्यक्ष राम सिहं आर्मों की लगातार उपेक्षा कर रहे है। जहां ग्राम पंचायत तुलरा में संचालित हाई स्कूल के उन्नयन हायर सेकेण्ड्री में किए जाने वाले उद्घाटन समारोह में पुष्पराजगढ़ विधायक फुंदेलाल सिंह मार्को, पूर्व विधायक एवं जिला पंचायत सदस्य सुदामा सिंह सिंग्राम जनपद पंचायत अध्यक्ष हीरा सिंह श्याम आदि जन प्रतिनिधियों को ससम्मान बुलाया गया था, लेकिन पुष्पराजगढ़ के ही जिला पंचायत उपाध्यक्ष राम सिंह आर्मो को इसकी जानकारी देना तक उचित नही समझा गया। जबकि जिला पंचायत उपाध्यक्ष राम सिंह आर्मो शिक्षा विभाग के पदेन सभापति भी है,
ग्राम खजुरवाह में भी की गई उपेक्षा
जनपद पुष्पराजगढ़ के ग्राम पंचायत खजुरवाह में नलजल प्रदाय योजना के शिलान्यास में जिला पंचायत उपाध्यक्ष रामसिंह आर्मो लिखे जाने की जगह उक्त शिला पर क्षेत्रीय जिला पंचायत सदस्य लिखा गया, लगातार उपेक्षित किए जा रहा हे। जिसका कारण जिला पंचायत उपाध्यक्ष रामसिंह आर्मो का महज भाजपा के कार्यकर्ता नहीं होने की सजा, जनप्रतिनिधि नही होने का दर्जा, शिक्षा विभाग के पदेन अध्यक्ष नहीं मानती। जिसका जवाब किसी के पास नही है। ग्राम खजुरवाह जिला पंचायत उपाध्यक्ष रामसिंह आर्मो का चुनाव क्षेत्र रहा हैं, जहां कि जनता ने उनका चयन कर जिला पंचायत भेजा गया, जहां उसी गांव में उन्हे बेइज्जत होना पड़ा।
इन कार्यक्रमो में हो चुकी उपेक्षा
जिला पंचायत उपाध्यक्ष का पुष्पराजगढ़ के विभिन्न ग्रामो में किए गए विभिन्न योजनाओं के कार्यक्रमो में उपेक्षा की गई, जिनमें किरगी नलजल प्रदाय योजना, मुख्यमंत्री संवल योजना, खजुरवाह नलजल योजना, तुलरा हायर सेकेण्ड्री उन्नयन, बिजली बिल माफी योजना, आदर्श ग्राम भ्रमण कार्यक्रम से लेकर विगत तीन वर्षो से निर्वाचित उपाध्यक्ष रामसिंह आर्मों का सैंकडों कार्यक्रमो पर इसी तरह की उपेक्षा की गई है। जिससे रामसिंह आर्मों अपने आप को अपमानित महसूस कर रहे है।
इनका कहना है
लगातार मेरी उपेक्षा किया जाना मेरे समझ से परे है, यह राजनीति षड्यंत्र है, जिसके माध्यम से मेरे ही चुनाव क्षेत्र में मुझे ही अपमानित किया जा रहा है। जिसकी शिकायत मेरे द्वारा राजपाल महोदय को रजिस्टर्ड डाक के माध्यम से की गई है।
रामसिंह आर्मो, जिला पंचायत उपाध्यक्ष अनूपपुर



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

2.29 करोड के गवन के मामलें में उपसंचालक कृषि एनडी गुप्ता की अग्रिम जमानत खारिज

अनूपपुर। विशेष न्यायाधीश भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम पंकज जैसवाल की न्यायालय ने कृषि विभाग में हुए 02 करोड 29 लाख के गवन के मामलें में उपसंचाल...