https://halchalanuppur.blogspot.com

बुधवार, 25 जुलाई 2018

एसपी ने सायबर के माध्यम से फिर वापस कराए पैसे



अनूपपुर। इंदिरा गांधी जनजातीय विश्वविद्यालय अमरकंटक के सहायक प्रोफेसर डॉ. दन्नारपू वेंकट प्रसाद ने १८ जुलाई को पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंच शिकायत करते हुए बताया कि १७ जुलाई की शाम ५ बजे मेरे मोबाईल पर किसी अज्ञात व्यक्ति ने फोन कर अपने आप को बैंक मैनेजर कह खाते को आधार लिंक नही होने पर खाता बंद हो जाने की बात कह मेरा आधार नंबर और उसके बाद मोबाईल में आए ओटोपी मांगा, जिसे मैने बता दिया। जिसके बाद मेरे खाते से ५० हजार रूपए पांच बार करके निकाल लिया गया। शिकायत पर पुलिस अधीक्षक तिलक सिंह ने के निर्देशन पर थाना अमरकंटक में अज्ञात के खिलाफ धारा 420, 419 के तहत प्रकरण पंजीबद्घ किया गया है। वहीं फरियादी की शिकायत पर पुलिस अधीक्षक द्वारा मामले को गंभीरता से लेते हुए सायबर सेल अनूपपुर को जॉच हेतु निर्देशित किया गया।  जिस पर सायबर सेल द्वारा तकनीकी माध्यम से बैंक ट्रांजेक्शन रोककर फरियादी की धोखाधडी से पार की गई राशि २५ हजार रूपए २५ जुलाई को आनलाईन फरियादी के खाते में जमा कराया गया। वहीं इस सराहनीय कार्य में पुलिस अधीक्षक प्रभारी सायबर सेल राजेन्द्र प्रसाद अहिरवार और पंकज मिश्रा को नगद ईनाम से पुरस्कृत करने की घोषणा की है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सोते समय जहरीला कीड़ा काटने से युवती की मौत,परिवार में पसरा मातम

  अनूपपुर । कोतवाली थाना अनूपपुर अंतर्गत ग्राम बरबसपुर निवासी युवती को गुरुवार एवं शुक्रवार रात्रि सो रही थी सुबह जहरीले कीड़े ने हाथ की को...