https://halchalanuppur.blogspot.com

शनिवार, 28 जुलाई 2018

ट्रेक मेंटनरो का शोषण मजदूर कांग्रेस नही करेगा बर्दाश्त- कृष्ण कुमार

रेलवे मजदूर कांग्रेस ने डीटीएम के एक पक्षीय निर्णय के विरोध में ज्ञापन सौंप किया आमसभा

अनूपपुर। साउथ ईस्टर्न रेलवे मजदूर कांग्रेस बिलासपुर के आह्वान पर सहायक मंडल अभियंता मनेंद्रगढ़ के समक्ष डीटीएम विलय करने के एक पक्षीय निर्णय के विरोध एवं 14 सूत्री मांगों को लेकर मजदूर कांग्रेस ने 27 जुलाई को सहायक मंडल अभियंता कार्यालय मनेन्द्रग्रढ़ के सामने आमसभा कर धरना प्रदर्शन किया। आयोजन में साउथ ईस्टर्न रेलवे मजदूर कांग्रेस शाखा शाखा सचिव अनूपपुर रामदास राठौर के नेतृत्व में मौहरी, कोतमा, धु्ररवासिन, अनूपपुर, छुल्हा, जैतहरी, वेंकटनगर एवं बिजुरी सहित अन्य डीटीएम के कर्मचारी एवं मजदूर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने रेलवे प्रशासन के नाम ज्ञापन सहायक मंडल अभियंता मनेन्द्रगढ़ को सौपा। ज्ञापन में १४ प्रमुख मांगो जिनमें डीटीएम विलय करने के एकपक्षीय निर्णय को वापस लिए जाने, नई पेंशन योजना को रद्द करने, ट्रेक मेनटेंनर को ३० प्रतिशत हार्ड ड्यूटी भत्ता देने, सभी ग्रुप डी व ग्रुप सी कर्मचारियों को दस हजार यूनिफार्म भत्ता देने, रेलवे में निजीकरण, आउट सोर्सिंग को बंद करने, ७वें सीपीसी में न्यूनतम वेतन २१ हजार करना, ट्रैक मेंटेनर के वेतन में बढ़ोत्तरी करना, १० प्रतिशत इंटेक कोटा प्रतिवर्ष देना, सभी ट्रेक मेंनटेनर, गेटकीपरों व अन्य कर्मचारियों को १२ घंटे की जगह ८ घंटे के रोस्टर का निर्धारण करना, इंटर जोनल स्थानांतरण व इंटर डिविजन स्थानांतरण को तुरंत लागू करने, बडे स्टेशन यार्ड में एक के जगह दो की-मैन की ड्यूटी पर नियुक्ति करना, सभी डीटीएमएस एवं घाट सेक्शन में शौचालय सहित रेस्ट रूम बनाने संबंधित मांगो को लेकर सौंपा गया। वहीं धरने में साउथ ईस्ट सेंट्रल रेलवे मजदूर कांग्रेस के मंडल समन्वयक कृष्ण कुमार सीआईसी प्रभारी लक्ष्मण राव जोनल प्रवक्ता, महेश, राजेश खोबरागड़े रामदास राठौर, रवि शंकर दुबे, आर्यन राम, अभिलाष कुमार, प्यारे लाल राजवाड़े, वासुदेव प्रसाद, अलका सिंह सहित भारी संख्या में मजदूर कांग्रेस के पदाधिकारी एवं कर्मचारियों ने भाग लिया। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

एक साथ उठी तीनो युवको की अर्थी, मोहल्ले में पसरा मातम

रात में खड़े ट्रक में जा घुसे तीन बाइक सवार युवक, तीनों की मौत  अनूपपुर। जिला मुख्यावलय में बुधवार देर रात सड़क किनारे खड़े ट्रक एक बाईक पर ती...