https://halchalanuppur.blogspot.com

शनिवार, 28 जुलाई 2018

मुख्यमंत्री जनदर्शन यात्रा कार्यक्रम की बैठक संपन्न

राजेन्द्रग्राम। जनपद पुष्पराजगढ़ के राजेंद्रग्राम में १ अगस्त को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के प्रस्तावित जनदर्शन यात्रा कार्यक्रम को सफल बनाने व कार्यक्रम की संपूर्ण व्यवस्था को पूर्ण किए जाने के संबंध में जन दर्शन यात्रा कार्यक्रम के प्रभारियों की बैठक स्थानीय विश्राम गृह में आयोजित की गई। बैठक में विभिन्न मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की गई। बैठक में मध्य प्रदेश अनुसूचित जनजाति आयोग के अध्यक्ष नरेंद्र मरावी ने कहा कि मुख्यमंत्री की जनदर्शन यात्रा कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु सभी को अपनी जिम्मेदारी का भाली-भांति निर्वहन कर अपनी सहभागिता निभानी होगी। बैठक में पूर्व विधायक सुदामा सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री जनदर्शन यात्रा कार्यक्रम के प्रभारी प्रशासन के साथ बैठकर सफल कार्यक्रम करे तथा सभी ग्रामों मे वाहन व्यवस्था  करे ग्राम केन्द्र के पालक संयोजकों को बूथ स्तर की जिम्मेदारी दी जाए, जिससे सभी लोग अधिक से अधिक संख्या में कार्यक्रम में आ सके। जनदर्शन कार्यक्रम के प्रभारी नवल नायक ने बैठक में कहा कि सभी प्रभारी अपनी अपनी जिम्मेदारी संभाल ले और आज से ही कार्य में लग जाएं ग्राम पंचायतों में यात्रा प्रभारी बनाकर सभी मंडल अध्यक्ष उनको जिम्मेदारी सौपे।  भजपा संगठन मंत्री पुष्पराजगढ इन्द्रेश जी उपस्थित रहे। पुष्पराजगढ़ विधानसभा मुख्यमंत्री जनदर्शन यात्रा के प्रभारी जो प्रदेश स्तर से नियुक्त किए गए हैं  सभा प्रभारी रज्जू सिंह नेताम, स्वागत सभा प्रभारी केशव सिंह, स्वागत स्थल प्रभारी उमेश पाठक, उप यात्रा प्रभारी हीरा सिंहए, वाहन व्यवस्था प्रभारी धर्मेन्द्र जायसवाल, उप यात्रा सह प्रभारी बाबूलाल मार्को, भोजन व्यवस्था प्रभारी नर्मदा सिंह, प्रशासनिक समन्वयक रुपमती सिंहए, सामाजिक संगठन सहभागिता राकेश शुक्ला, रथ व्यवस्था विनोद सिंह, प्रचार प्रसार ईश्वर नायक, आवास यात्रा चेतन अग्रवाल, प्रमोद सिंह, विजय राठौर, फग्गू नायकए , राजेंद्र चतुर्वेदी, हरी भूषण शुक्ला, जितेंद्र तिवारीए, प्यारेलाल कुशवाहा, ईश्वर नायक, कन्नाना नायकए, इंद्रजीत सिंह, कमला सिंह को जिम्मेदारी सौंपी गई है। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सोते समय जहरीला कीड़ा काटने से युवती की मौत,परिवार में पसरा मातम

  अनूपपुर । कोतवाली थाना अनूपपुर अंतर्गत ग्राम बरबसपुर निवासी युवती को गुरुवार एवं शुक्रवार रात्रि सो रही थी सुबह जहरीले कीड़े ने हाथ की को...