https://halchalanuppur.blogspot.com

मंगलवार, 31 जुलाई 2018

विश्व स्तनपान सप्ताह 1 से 7 अगस्त तक, कार्यशाला में दी गई गतिविधियों की जानकारी

अनूपपुर। विश्व स्तनपान सप्ताह 2018 अंतर्गत जिला मुख्यालय के कलेक्टर सभागार कक्ष में 30 जुलाई को जिला कार्यक्रम अधिकारी मंजूलता सिंह महिला एवं बाल विकास अनूपपुर एवं स्वास्थ्य विभाग से डॉक्टर एस.बी. चौधरी डीएमसीएचओ, अमोली सहायक संचालक, परियोजना अधिकारी श्रीमती आठिया, विकास खंड चिकित्सा अधिकारी कोतमा, जैतहरी एवं पुष्पराजगढ, बीपीएम, बीसीएम, तथा बीईई एवं नर्सिगं स्टॉफ की उपस्थिति में आईवाईसीएफ के व्यवहारो का क्रियान्वयन कराने हेतु आईवाईसीएफ उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में जिला कार्यक्रम अधिकारी द्वारा स्तनपान सप्ताह के उद्देश्य, स्तनपान सप्ताह की थीम, स्तनपान के लिए जागरूकता लाने के संबंध में जानकारी दी। सप्ताह अंतर्गत आंगनवाडी केन्द्र स्तर पर भी 1 से 7 अगस्त तक की जाने वाली गतिविधियो की जानकारी विस्तृत रूप से दी गई जिसमें चिन्हित गर्भवती, धात्री माताओ को स्तनपान शिशु का बेहतर पोषण, 6 माह तक केवल स्तनपान की समझाईश, शंका समाधान परिवारो को सपथ दिलाना, रैली, नुक्कड नाटक का आयोजन कर गांव में प्रचार प्रसार कर जनचेतना लाई जाएगी। डॉ. श्री चौधरी ने बताया कि गॉव में अज्ञानता के कारण जन्म के 1 घंटे के अंदर स्तनपान कराने का महत्व नही समझ पाते है जिसके लिए विभाग द्वारा निरतंर समझाईस की आवश्यकता है। मॉ का पहला गाढा-पीला दूध बच्चे के लिए पहला टीकाकरण है यह पीलिया, निमोनिया, शरीर ठंठा पडना, दस्त आदि से सुरक्षा करता है 6 माह तक केवल मॉ दूध एक सम्पूर्ण आहार है जो कुदरती शक्ति देता है, पानी, शहद, घुट्रटी उपरी दूध आदि की बिल्कुल आवश्यकता नही है। आईवाईसीएफ अंतर्गत व्यवहारो का क्रियान्वयन कराने हेतु विभिन्न पहलुओ पर प्रोजेक्टर के माध्यम से गरिमा श्रीवास्तव एफडी पोषण पुर्नवास केन्द्र जैतहरी द्वारा जानकारी दी गई।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

एक साथ उठी तीनो युवको की अर्थी, मोहल्ले में पसरा मातम

रात में खड़े ट्रक में जा घुसे तीन बाइक सवार युवक, तीनों की मौत  अनूपपुर। जिला मुख्यावलय में बुधवार देर रात सड़क किनारे खड़े ट्रक एक बाईक पर ती...