https://halchalanuppur.blogspot.com

बुधवार, 18 जुलाई 2018

विधायक सहित नाराज जनप्रतिनिधियो ने एसडीएम को सौपा ज्ञापन



लोकार्पण कार्यक्रमो में आमांत्रित नही करने पर हुए अपमानित
अनूपपुर जनपद पंचायत पुष्पराजढ़ में विधानसभा चुनावी वर्ष होने से जहां गहमा-गहमी का महौल बना हुआ है, वही जनप्रतिनिधियों द्वारा क्षेत्र में लोकाार्पण को लेकर होड मची हुई है। केन्द्र एवं राज्य में भाजपा की सरकार होने तथा पुष्पराजगढ़ विधानसभा क्षेत्र से विधायक फुंदेलाल सिंह मार्को कांग्रेस पार्टी से है जहां शासकीय कार्यक्रमो में कांग्रेस विधायक को नहीं बुलाया जाता जो प्रोटोकॉल का उलंघन है, इससे नाराज विधायक फुंदेलाल सिंह मार्को, जिला पंचायत उपाध्यक्ष राम सिंह आर्मो, ब्लॉक कांग्रेस कामेटी के अध्यक्ष एवं जनपद पंचायत के उपाध्यक्ष संतोष पांडेय ने 17 जुलाई को एसडीएम कार्यालय पहुंच बालागुरू को ज्ञापन सौंपा आरोप लगाते हुए बताया कि शहडोल संसदीय क्षेत्र के सांसद ज्ञान सिंह से शासकीय हाई स्कूल देवरी एवं हॉयर सेकेण्ड्री विद्यालय भवन लेंढरा के लोकार्पण कार्यक्रम में विधायक सहित स्थानीय जनप्रतिनिधियेां को नही बुलाना प्रोटोकॉल का उलंघन है। वहीं सांसद द्वारा निर्माण एजेंसी द्वारा किए गए घटिया निर्माण कार्य कर बिना स्थानीय जनप्रतिनिधि को कार्यक्रमो मे आमंत्रित किए चुपचाप लोकार्पण कर दिया गया, जिससे स्थानीय जनप्रतिनिधी अपने को उपेक्षित महसूस कर अपमानित हो रहे है। वहीं ज्ञापन में एसडीएम पुष्पराजगढ़ से मांग की गई है कि जिन्होने स्थानीय जन प्रतिनिधियों की उपेक्षा की है वे सर्वजनिक रूप से माफी मांगे यदि पांच दिवस के अंदर ऐसा नही किया गया तो जन प्रतिनिधि एसडीएम कार्यालय के समक्ष आमरण अनशन को मजबूर होगे। जिसकी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

एक साथ उठी तीनो युवको की अर्थी, मोहल्ले में पसरा मातम

रात में खड़े ट्रक में जा घुसे तीन बाइक सवार युवक, तीनों की मौत  अनूपपुर। जिला मुख्यावलय में बुधवार देर रात सड़क किनारे खड़े ट्रक एक बाईक पर ती...