
अनूपपुर। रेलवे मजदूर कांग्रेस के संयुक्त महामंत्री लक्ष्मण राव
ने विज्ञाप्ति में बताया कि 24 जुलाई को बिलासपुर महाप्रबंधक एस.एस.सोइन से रेलवे मजदूर
कांग्रेस बिलासपुर के महामंत्री के. एस. मूर्ति,
संयुक्त महामंत्री व मण्डल समन्वयक बिलासपुर बी कृष्ण कुमार ने मुलाकात कर बताया कि
13 व 14 जून 18 जोनल पी एन एम बैठक आपके आदेश दिये जाने के बाद भी अभी जीडीसी की अधिसूचना
जारी नही हुआ है,इस पर महाप्रबंधक ने चर्चा के दौरान ही स्वीकृति प्रदान कर दी। इसके
बाद अधिसूचना जारी होने का रास्ता साफ हो गया, इस महत्वपूर्ण आदेश से सभी विभाग के
योग्यता रखने वाले रेलकर्मचारियों व खासकर ट्रैकमेन विभाग रेल कर्मचारियों को प्रमोशन
का अवसर प्राप्त होगे। इस महत्वपूर्ण सफलता परट्रैकमेन ऐसोसिएशन के अध्यक्ष राजेन्द्र
कोशिक, महामंत्री संजय गुप्ता, एशोशियन कोटे से केन्द्रीय अतिरिक्त संयुक्त महामंत्री
राजकुमार सांडे ने आभार व्यक्त किया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें