https://halchalanuppur.blogspot.com

गुरुवार, 26 जुलाई 2018

शासकीय आईटीआई बेनीबारी की भूमि पर कब्जा कर की गई जोताई

हेलीपैड किया क्षतिग्रस्त, औद्योगिक संस्थान पहुंच मार्ग बाधित

राजेन्द्रग्राम। पुष्पराजगढ जनपद पंचायत के औद्यौगिक प्रशिक्षण केन्द्र बेनीबारी पहुंच मार्ग की भूमि में अतिक्रमण कर जोताई कर मार्ग अवरूद्घ कर दिया गया है, जिसके कारण प्रशिक्षण केन्द्र मे अध्ययनरत छात्राओं को आवागमन करने में परेशानियों का सामना करना प$ड रहा है। जिसकी लिखित शिकायत प्राचार्य प्रवीण सिंह ने २५ जुलाई को कलेक्टर, पुष्पराजग$ढ एसडीएम सहित तहसीलदार से की है। शिकायत में बताया गया कि उक्त संस्था १९९८ से शासकीय भवन में संचालित है, जहां औद्यौगिक प्रशिक्षण केन्द्र तक शासकीय भूमि है एवं इसी भूमी से होकर प्रशिक्षण केन्द्र के कर्मचारी, प्रशिक्षर्णािथर््ायों का आना जाना होता है। इसके साथ ही इसी भूमी पर हैलीपैड बना हुआ था, जहां २३ जुलाई को सीनय सिंह पिता चैनसिंह उक्त भूखंड को अपना बताकर जबरन टै्रक्टर से जोताई कर भूखंड पर बने हैलीपैड को पूरी तरह से क्षतिग्रस्त करते हुए औद्योगिक केन्द्र जाने का मार्ग बंद कर दिया गया। जिसकी शिकायत थाना करनपठार में दर्ज कराई गई है, लेकिन अब तक किसी तरह की कार्यवाही नही हो सकी। जिस पर प्राचार्य ने प्रशिक्षार्थियों एवं संस्थान के अधिकारियों एवं कर्मचारियों के वाहनो को संस्थान तक प्रवेश दिलाए जाने की मांग की है जिससे औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान का संचालन सुचारू से किया जा सके।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सोते समय जहरीला कीड़ा काटने से युवती की मौत,परिवार में पसरा मातम

  अनूपपुर । कोतवाली थाना अनूपपुर अंतर्गत ग्राम बरबसपुर निवासी युवती को गुरुवार एवं शुक्रवार रात्रि सो रही थी सुबह जहरीले कीड़े ने हाथ की को...