https://halchalanuppur.blogspot.com

बुधवार, 18 जुलाई 2018

अपर कलेक्टर ने सुनी जन की समस्या किया त्वरित निदान



अनूपपुर। राज्य शासन के आदेशानुसार नागरिकों की निजी व सार्वजनिक समस्याओं, शिकायतों, मांग आवेदनों और बीमारी के उपचार व अन्य प्रकार की सहायता आवेदनों के त्वरित निराकरण हेतु मंगलवार को जनसुनवाई मेें आम नागरिको की समस्याओ को सुनकर तत्काल उनका निराकरण किया। अपर कलेक्टर डॉ.आर.पी.तिवारी ने जिले भर से आये आवेदकों की समस्याओं का निदान किया। जन सुनवाई के दौरान विभागीय अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे। जनसुनवाई में ग्राम कोदैली, पूरब प्रसाद यादव ने जोहन यादव द्वारा पाइप का पानी रोक देने से हुये भराव पानी निकासी खोलवाये जाने के संबंध में, ग्राम पंचायत बरबसपुर के केदारनाथ गुप्ता ने जिला सहकारी समिति मर्यादित सोसायटी विभाग द्वारा खाद्् एवं बीज की राशि नही दिये जाने के संबंध में, ग्राम खोली प.ह.देवरी पंचू बैगा ने भूमि को जबरन कब्जा करने एवं मना करने पर गाली गलौज, लड़ाई झगड़ा करने के संबंध में, ग्राम गोहण्ड्रा तहसील कोतमा ददनीराम चौधरी ने पुस्तैनी भूमियां ग्राम गोहण्ड्रा तहसील कोतमा स्थित को प्रार्थी के नाम राजस्व अभिलेखों में रिकार्ड सुधार के संबंध में, ग्राम बकही तह०  भीखम महरा ने महुआ, बोरवेल, कुंआ, एवं पम्प हाउस का मुआवजा भुगतान कराने जाने के संबंध में। अपर कलेक्टर  ने जनसुनवाई में उपस्थित संबधित अधिकारियों को आवश्यक निदान करने के निर्देश दियें साथ ही दूरभाष  के माध्यम से भी मैदानी अमलों को निर्देशित किया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सोते समय जहरीला कीड़ा काटने से युवती की मौत,परिवार में पसरा मातम

  अनूपपुर । कोतवाली थाना अनूपपुर अंतर्गत ग्राम बरबसपुर निवासी युवती को गुरुवार एवं शुक्रवार रात्रि सो रही थी सुबह जहरीले कीड़े ने हाथ की को...