https://halchalanuppur.blogspot.com

गुरुवार, 19 जुलाई 2018

वाहन चेकिंग में अधिवक्ता से पुलिस ने की अभद्रता, अधिवक्ता संघ ने सौंपा ज्ञापन



कोतमा। पुलिस द्वारा अधिवक्ता भईया राम तिवारी के साथ वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस कर्मचारियों द्वारा मोटर साईकिल की चॉबी निकाल लेने तथा अभद्रता किए जाने के विरोध मे अभिभाषक संघ कोतमा द्वारा 19 जुलाई को ज्ञापन सौपा गया, जिसमे 18 जुलाई की रात्रि लगभग ८.३० बजे कोतमा न्यायालय मे व्यस्तता के कारण अधिवक्ता भईयाराम तिवारी के घर की लाईट बिगड जाने से बिजली ऑफिस मे शिकायत करने तथा बाजार से खरीददारी करके गृह निवासी विकास नगर कोतमा अपनी मोटर साईकल बजाज सिटी 100 एमपी 65 एमपी 5570  वापस आ रहे थे, रास्ते मे कोतमा थाने के सामने पुलिस उपनिरीक्षक सुनीता गुप्ता एवं अन्य पुलिसकर्मी प्रार्थी को रास्ते मे रोककर गाडी की चाभी निकाल लिए तथा प्रार्थी के साथ अभद्रता पूर्वक बरताव किए तथा विधि विरूद्ध तरीके से प्रार्थी की गाडी को जप्त कर मोटर साईकिल मे लगे डिक्की मे न्यायालय के महत्वपूर्ण दस्तावेज थे, जिसे वाहन से निकालने नही दिया तथा निवेदन के आधे घंटे पश्चात दस्तावेज व अन्य समान निकाल कर दिए प्रार्थी थाने से अपने घर तक बरसते पानी रात मे अकेले पहुंचे जिससे प्रार्थी के न्यायालयीन दस्तावेज भीग कर खराब हो गए। कोतमा पुलिस द्वारा वरिष्ठ एवं सम्मानित अधिवक्ता के साथ अभद्रता विधि विरूद्ध तरीके अपराध पंजीबद्ध वाहन जप्त कर किया। जबकि अधिवक्ता वाहन संबंधित संपूर्ण दस्तावेज मौजूद रहे। ऐसे पुलिस के उक्त कृत्य से पूरे अधिवक्ता समुदाय का अपमान हुआ है, जिससे पुलिस प्रशासन के विरूद्ध जनाक्रोश है तथा उक्त कृत्य की अधिवक्ता संघ कोतमा घोर निंदा करती है और ऐसे पुलिसकर्मियो के विरूद्ध कार्यवाही किए जाने की मांग की है। ज्ञापन सौंपने वालो मे राजेश सोनी (एडवोकेट) अध्यक्ष, उपाध्यक्ष मो.इस्तियाक, सचिव जसवीर सिंह, सहसचिव शिवकुमार विश्वकर्मा, कोषाध्यक्ष प्रवीण पांडेय, रमेश गुप्ता, जुगुल किशोर गुप्ता, त्रिवेणी शंकर तिवारी, प्रदीप सोनी, अब्दुल रसीद, कमलेश यादव, भानू पांडेय, दीपचंद अग्रवाल, अशोक चन्द्रवंशी, चंदन पांडेय, महेश जैन, अनिल शर्मा, वंदना शर्मा, अमित तिवारी, मो. मजनू एवं सहित अन्य अधिवक्ताओं ने ज्ञापन सौंपे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सोते समय जहरीला कीड़ा काटने से युवती की मौत,परिवार में पसरा मातम

  अनूपपुर । कोतवाली थाना अनूपपुर अंतर्गत ग्राम बरबसपुर निवासी युवती को गुरुवार एवं शुक्रवार रात्रि सो रही थी सुबह जहरीले कीड़े ने हाथ की को...