अनूपपुर। राजेन्द्रग्राम एमपीआरडीसी के तहत नोनघटी
दमेहडी होते हुए लीलाटोला निर्माणाधीन 40 किमी लंबे मार्ग के निर्माण में ठेकेदार द्वारा
कछुआ गति से निर्माण किए जाने तथा मार्ग में मिट्टी डाला गया, वहीं बारिश में जहां
पूरा मार्ग कीचडयुक्त हो गया है, जिसके कारण इस मार्ग से आवागमन करने वाले लोगो सहित
आसपास के ग्रामीणो को को लगातार परेशान होना पड रहा है। वहीं लगातार बारिश के कारण
जहां मार्ग कीचडयुक्त हो जाने के कारण वाहन फंस रहे है। वहीं इस मार्ग से होकर लोग
अनूपपुर, डिंडौरी, पुष्पराजगढ, अमरकंटक पहुंचते है। ग्रामीणो ने बताया कि उक्त सडक
निर्माण का प्रारंभ जब से किया गया है तब से आसपास के दर्जनो गांवो को आवागमन में परेशान
होना पड रहा है।
महत्वपूर्ण सेवाएं पूरी तरह से ठप्प
पूरे मार्ग में कीचड हो जाने के कारण जहां वाहन कीचड में फंस रही
है, जिसके कारण लोगो को महत्वपूर्ण सेवाएं जिनमें १०० डॉयल एवं १०८ जैसी सेवाएं ग्रामीणो
की पहुंच से दूर हो गई है। जिससे दर्जनो गांवो को शासन की कई सुविधाओ जिनमें पीडीएम
गोदाम में खाद्यान्न, खाद-बीज एवं रोजमर्रा की वस्तुओं सें वंचित होना पड रहा है। जिस
पर प्रशासन द्वारा किसी तरह का ध्यान नही दिया गया। वहीं अवरूद्घ हो चले मार्ग के कारण
स्वास्थ्य, शिक्षा पर भी असर दिखने लगा है।
इन ग्रामो से आवागमन हुआ प्रभावित
नोनघटी-दमेहडी से होते हुए लीलाटोला तक 45 किमी लंबे मार्ग में
ठेकेदार द्वाररा पूरी सडक खोद कर मिट्टी, मुरूम आदि डाल दिया गया है। जिसके कारण पूरा
मार्ग कीचडयुक्त होने के कारण पुष्पराजगढ जनपद के ग्राम हर्रई, खाटी, पडरिया, कुम्हरवार,
भीमकुंडी, बिलासपुर, सरवाही, घुईदादर, दमेहडी, पौंनी पूरी तरह से प्रभावित है। इन गांवो
की स$डक कीचडयुक्त हो जाने के कारण वाहनो का आए जाम लगा रहता है। वहीं इनका संपर्क
भी टूट गया है। जगह-जगह कीच$डो से होकर मालवाहक एवं सवारी वाहन का आवागमन पर वाहन चालक
वाहन निकाल रहे है जिसके कारण दुर्घटनाओं की आशंका बनी हुई है।
इनका कहना है
मार्ग का कार्य प्रारंभ करवा दिया गया है, दो तीन दिन में मुरूम
फिलिंग करवा दिया जाएगा।
योगेन्द्र सिंह, मैनेजर गावर कंपनी
इनका कहना है
मैंने स्वयं कंपनी के कार्यालय पर जाकर जल्द से जल्द स्थिति को
नियंत्रित करने को कहा है ताकि आवागमन सुचारू रूप से संचालित हो सके।
राम
सिंह आर्मो, जिला पंचायत उपाध्यक्ष
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें