https://halchalanuppur.blogspot.com

बुधवार, 18 जुलाई 2018

बिलासपुर जोन के कर्मचारियों के हित में रेलवे मजदूर कांग्रेस की बैठक संपन्न

अनूपपुर। बिलासपुर जोन के समस्त विभाग के रेल कर्मचारियों के हित में प्रधान मुख्य कर्मिक अधिकारी पीसी नायक से प्रतिनिधि मंडल महामंत्री के. एस. मूर्ति के नेतृत्व मे केन्द्रीय कोषाध्यक्ष डी.के. स्वाईन, मंडल समन्वयक बिलासपुर बी. कृष्ण कुमार ने मुलाकात चर्चा की। संयुक्त महामंत्री लक्ष्मण राव ने प्रेस विज्ञाप्त जारी कर बताया कि बैठक में नाग
पुर मंडल के इंजीनियरिंग   विभाग के गेटकीपर व ट्रैकमेन को रिस्क एलांउस व स्पेशल गेट एलांउस नही दिया जा रहा है, जबकि रायपुर एवं बिलासपुर में दोनो एलांउस दिया जा रहा है, मजदूर कांग्रेस ने मांग की है तत्काल इसे नागपुर मे भी दिया जाए इस चर्चा के दौरान सीपीओ श्री नायक द्वारा सीनियर डीपीओ नागपुर को तत्काल दोनों एलांउस नागपुर इंजीनियरिंग विभाग को देने का आदेश दिया गया। इस संबंध में महामंत्री के.एस. मूर्ति से फोन पर चर्चा कर मजदूर कांग्रेस नागपुर मंडल के समन्वयक पिताबंर लक्ष्मी नारायण ने समस्या से अवगत कराया था जिस महामंत्री ने निर्णायक पहल की सफाई रेल कर्मचारियों के प्रमोशन व विभाग परिवर्तन टीसी व टेक्नेसियन बनने के नए आदेश जारी करने के बिलासपुर मंडल के प्रस्ताव पर मजदूर कांग्रेस के महामंत्री ने भी सहमति दे दी। सीपीओ बिलासपुर ने कहा है जल्द ही यह आदेश नागपुर, रायपुर, बिलासपुर के सफाई कर्मचारियों के लिए जारी किया जाएगा। महामंत्री के.एस. मूर्ति ने मांग की सभी विभाग के रूप में डी रेल कर्मचारियों को जीडीसी एवं एलडीसी परिक्षाओं मे शामिल किया जाए, खासकर ट्रैकमेन को एलडीसी मे भी ओपन टू आल करते हुए परीक्षा मे शामिल किया जाए, सीपीओ बिलासपुर ने सहमति व्यक्त करते हुए आदेश जारी करने का आश्वासन दिया। 13 व 14 जून जोनल पीएनएम बैठक  मे मजदूर कांग्रेस की जीडीसी आदेश जारी करने की मांग को जीएम बिलासपुर ने स्वीकार कर लिया था पर अब तक अधिसूचना जारी ना होने पर महामंत्री ने नाराजगी व्यक्त करते हुए जल्द जीडीसी अधिसूचना जारी करने कहा, सीपीओ बिलासपुर ने जानकारी दी अधिसूचना की कार्यवाही पूर्ण कर जीएम अनुमोदन हेतु प्रस्तुत है जल्द अधिसूचना जारी होगा। एलपीटू लोकोपयलट, गुड्स के प्रमोशन का मामला जब तक विचाराधीन है। मजदूर कांग्रेस ने मांग की है कि एडहॉक प्रमोशन दिया जिसके प्रमोशन लंबित ना रहे। रेल कर्मचारियों एवं उनके को उच्च पदों के परीक्षा मे सफलता हेतु निशुल्क कोचिंग के सुविधा दी जाए। एससीआरएम सी ट्रेड यूनियन ट्रेनिंग एवं रेल कर्मचारी दक्षता ट्रेनिंग हेतु सभी सुविधाएं की आवश्यकता पूर्ण किया जाए। डब्लू आर एस रायपुर मे सीनियर डीएमई द्वारा कार्मिक विभाग को हटाने का मजदूर कांग्रेस ने विरोध दर्ज कराया। बिलासपुर मंडल रेलवे केन्टीन मे महिला रेलवे कर्मचारियों के केन्टीन मे भी एसी लगाया जाए, पूर्व मे केन्टीन निरिक्षण के दौरान सीपीओ बिलासपुर ने मंडल समन्वयक बी कृष्ण कुमार की मांग पर एसी लगाने की सहमति दी थी साथ ही रेलवे स्कूलों के स्टाफ रूम भी एसी लगाने की मांग रेलवे मजदूर कांग्रेस ने की।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

एक साथ उठी तीनो युवको की अर्थी, मोहल्ले में पसरा मातम

रात में खड़े ट्रक में जा घुसे तीन बाइक सवार युवक, तीनों की मौत  अनूपपुर। जिला मुख्यावलय में बुधवार देर रात सड़क किनारे खड़े ट्रक एक बाईक पर ती...