https://halchalanuppur.blogspot.com

मंगलवार, 24 जुलाई 2018

स्थापना दिवस पर भारतीय मजदूर संघ ने रैली निकाल किया सभा का आयोजन


अनूपपुर। अमरकंटक ताप विद्युत केन्द्र चचाई नगरी में भारतीय मजदूर संघ का स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया, विद्युत उत्पादन कर्मचारी संघ और भारतीय ठेका मजदूर संघ चचाई द्वारा विद्युत गृह के मुख्य द्वार से वाहन रैली प्रारंभ कर सीई चौक, न्यू एनसी से होते हुए आफिसर्स क्लब, पुराना बी, सी,टाईप से होकर पुरानी डी.,एन.., एनएफ से होकर न्यू डी.., डीएफ, बाजार परिसर और फुटबाल ग्राउंड के पास से चचाई के मुख्य मार्गो से होते हुए भारतीय मजदूर संघ कार्यालय पहुंच डी ०९ में आमसभा आयोजित हुई, आमसभा की अध्यक्षता अनूपपुर भारतीय मजदूर संघ के जिलाध्यक्ष रामभद्र त्रिपाठी ने की एवं शहडोल जिला के जिलाध्यक्ष अवधराजङ्क्षसह मुख्य-अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम में भारतीय मजदूर संघ के स्थापना और नीति पर प्रकाश डाला गया। .प्र. विद्युत उत्पादन कर्मचारी संघ के प्रदेश महामंत्री श्रीनिवास मिश्रा ने सभी को स्थापना दिवस की बधाई दी और स्थानीय समस्यायों के जल्द निराकरण की बात कहते हुए सभी कार्यकर्ताओं को राष्ट्रहित, उधोगहित, श्रमिक हित में संकल्पित रहने का आह्वान किया। कार्यक्रम को महेन्द्र पाल ङ्क्षसह कार्यकारी अध्यक्ष कोयला मजदूर संघ सोहागपुर, विद्युत उत्पादन कर्मचारी संघ के के.बी. ङ्क्षसह अध्यक्ष, रमाकांत मिश्रा सचिव, भारतीय ठेका मजदूर संघ चचाई के अध्यक्ष संजय शर्मा, सचिव रामजी चौरसिया ने संबोधित एवं आभार .प्र. विद्युत उत्पादन कर्मचारी संघ के सचिव मीडिया प्रभारी सतेन्द्र पाटकर ने व्यक्त किया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से डी.पी. राजपूत, राजकुमार वर्मन, बीरेन्द्र हुमनेकर, विनोद वर्मा, आशीष अग्रवाल, कलेन्द्र कुमार, पुष्पेन्द्र पाल, कमलभान वर्मन, शिवराज ओझा, राजू पटैल, मो. इस्ताक, बृजेश अहिरवार, भूपेन्द्र भलावी, सूर्यकान्त गुप्ता, पंकज भटनागर, अरविन्द चौहान, गौरव परसाई, देवेन्द्र तिवारी, राघवेन्द्र शुक्ला, सुनील कोरी, रणबीर ङ्क्षसह, राघवेन्द्र प्यासी, प्रदीप डोंगरे, मो. जावेद, देवेन्द्र पांडे, रीतेश यादव, सरमन ताम्रकार, नीरज सहारे, हेमन्त धाक$, शैलेन्द्र धाक$, अजय कुशवाहा, अमित हटबारे, बालेंदु मिश्रा सहित सैक$डों कार्यकर्ता शामिल रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सोते समय जहरीला कीड़ा काटने से युवती की मौत,परिवार में पसरा मातम

  अनूपपुर । कोतवाली थाना अनूपपुर अंतर्गत ग्राम बरबसपुर निवासी युवती को गुरुवार एवं शुक्रवार रात्रि सो रही थी सुबह जहरीले कीड़े ने हाथ की को...