अनूपपुर। राजेन्द्रग्राम
जनपद मुख्यालय के बस स्टैंड में संचालित शराब दुकान के हटाने को लेकर ३ जुलाई को
एसडीएम द्वारा एक सप्ताह के दिए गए मोहल्लत तथा ठेकेदार द्वारा दुकान हटाकर वार्ड
क्रमांक १५ में संचालित करने के प्रयास में ठेकेदार के महिलाओं को विरोध का सामना
करना पड़ा। वार्ड क्रमंाक १५ में दुकान संचालन पर स्थानीय वार्ड की महिलाओं ने
आपत्ति जताते हुए मौके पर पहुंच शराब दुकान तत्काल खाली करने तथा अन्यत्र संचालित
करने की चेतावनी देते हुए शराब की पेटियों को फेंकना आरम्भ कर दिया। जिसके कारण १४
जुलाई को दिनभर महिलाओं व शराब ठेकेदार के बीच दुकान को लेकर विवाद की स्थिति बनी
रही। शाम के दौरान वार्ड क्रमांक १५ में निवासरत भाजपा अनुसूजित जनजाति मोर्चा
राजेन्द्रग्राम मंडल अध्यक्ष प्रमोद सिंह मरावी ने अपने ही मकान को शराब दुकान के
संचालन के लिए ठेकेदार को किराए से दे दी। इसके बाद भी महिलाओं का विरोध जारी रहा।
लेकिन भाजपा मंडल अध्यक्ष द्वारा दिए गए मकान किराए को लेकर बाजार में चर्चाएं
गर्म रही। जिसके बाद अब शराब ठेकेदार दुकान को लेकर असमंजस्य की स्थिति में खड़ा
है। बताया जाता है कि जपं पुष्पराजगढ़ के ग्राम पंचायत किरगी में संचालित अंगेजी व
देशी शराब की दुकान का संचालन बस स्टैंड राजेन्द्रग्राम के पीछे व कन्या छात्रावास
के बगल में किया गया था। जहां कन्या छात्रावास के बगल में संचालित शराब दुकान को
हटाए जाने की मांगा ग्रामीणों द्वारा लगातार की गई। जिसके बाद पुष्पराजगढ़ एसडीएम के
बालागुरू ने ३ जुलाई को राजस्व अमले के साथ मौके पर पहुंचकर शराब ठेकेदार को नोटिस
देते हुए दुकान हटाए जाने के लिए एक सप्ताह का अल्टीमेंटम दिया था। जिसमें 13
जुलाई को
ठेकेदार द्वारा बस स्टैंड से दुकान हटाकर वार्ड क्रमांक 15
में
स्थानांतरित किया गया। लेकिन वार्ड की महिलाओं ने अपने वार्ड से दुकान हटाए जाने
को लेकर विरोध प्रदर्शन आरम्भ कर दी। हालंाकि महिलाओं द्वारा अपने घरों के आसपास
शराब की दुकान खोले जाने का विरोध किया गया जहंा भाजपा मंडल अध्यक्ष द्वारा
हस्तक्षेप किया गया। लेकिन भाजपा नेता व शराब ठेकेदार द्वारा नहीं मानने पर
महिलाओं ने शराब की पेटियों को ही दुकान से बाहर फेंक दिया। महिलाओं के विरोध की
सूचना राजेन्द्रग्राम पुलिस को दी गई,
जहां मौके पर पहुंची पुलिस ने शांति
व्यवस्था बनाए रखने का आग्रह किया।
इनका कहना है
एसडीएम के आदेश पर शराब दुकान को
दूसरी जगह खोले जाने के निर्देश दिये गये है।
एन.आर्मो थाना प्रभारी,राजेन्द्रग्राम
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें