https://halchalanuppur.blogspot.com

सोमवार, 30 जुलाई 2018

कंप्यूटर कौशल प्राप्त कर डिजीटल इंडिया के सपने को करे साकार

इंगांराजवि में पांच दिवसीय कंप्यूटर कौशल विकास कार्यक्रम संपन्न

अनूपपुर। इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय के हिंदी प्रकोष्ठ और कंप्यूट्रोनिक्स संकाय के तत्वावधान में पांच दिवसीय नि:शुल्क कंप्यूटर कौशल विकास कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में दो दर्जन से अधिक गांवों के 69 ग्रामीणों ने कंप्यूटर कौशल प्राप्त किया। इस अवसर पर विशेषज्ञों ने ग्रामीणों से कंप्यूटर कौशल प्राप्त कर डिजीटल इंडिया के सपने को साकार करने आह्वान किया।प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए कुलपति प्रो. टी.वी. कटटीमनी ने कार्यक्रम को बहु-उपयोगी बताते हुए युवाओं को कंप्यूटर संबंधी कार्य करने में काफी मदद मिलेगी जिससे वे अपनी जीविका को बढ़ाने के साथ ही समाज के अन्य वर्गों को भी सहायता प्रदान कर सकते हैं। प्रशिक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत कंप्यूटर के प्रारंभिक उपयोग, इंटरनेट और नेटवर्किंग, यूनिकोड, एमएस ऑफिस, एक्सल, पावर प्वाइंट, सोशल नेटवर्किंग और साइबर सिक्योरिटी जैसे ज्वलंत विषयों पर महत्वपूर्ण जानकारियां प्रदान की गई। इसमें कंप्यूटर साइंस विभाग के डॉ. एन.पी. भोंसले, डॉ. अभिषेक बंसल, सुदेश कुमार, पवन सिंह, डॉ. एस.ए. खान ने प्रशिक्षण प्रदान किया। कार्यक्रम में कुलसचिव पी. सिलूवेनाथन, परीक्षा नियंत्रक प्रो. बसवराज पी. डोनूर, डॉ. विकास सिंह आदि ने भी प्रशिक्षणार्थियों का उत्साहवद्र्धन किया। हिंदी अधिकारी डॉ. अर्चना श्रीवास्तव ने प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित करने के लिए प्रेरणा प्रदान करने पर प्रो. कट्टीमनी का आभार प्रकट किया। कार्यक्रम को लेकर स्थानीय लोगों में काफी उत्साह है जिसे देखते हुए इस प्रकार के कार्यक्रम नियमित आयोजित किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि अब तक इस प्रकार के कार्यक्रमो की मदद से लगभग 210 ग्रामीणों को कंप्यूटर का प्रशिक्षण प्रदान किया गया है, जिसके बाद उन्होंने कम्प्यूटर पर कार्य करना प्रारंभ कर दिया है। प्रशिक्षण के बाद स्किल टेस्ट में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कृत करके उनको प्रोत्साहित किया जाएगा। पांच दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में राजेंद्रग्राम, हर्राटोला, रैतवार, भरनी, दोनिया, बहपुर, पोड़की, बेलगवां, भेजरी, लालपुर सहित दो दर्जन गांवों के 69 प्रशिक्षणार्थियों ने कंप्यूटर कौशल प्राप्त किया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

एक साथ उठी तीनो युवको की अर्थी, मोहल्ले में पसरा मातम

रात में खड़े ट्रक में जा घुसे तीन बाइक सवार युवक, तीनों की मौत  अनूपपुर। जिला मुख्यावलय में बुधवार देर रात सड़क किनारे खड़े ट्रक एक बाईक पर ती...