https://halchalanuppur.blogspot.com

मंगलवार, 17 जुलाई 2018

अभी नहीं तो कभी नहीं का शिक्षक संघ ने आंदोलन का किया शंखनाद , आज सौपेगे ज्ञापन

अनूपपुर प्रांतीय कार्यकारणी के निर्देशानुसार 18 जुलाई को दोपहर 12 बजे से  म.प्र. शिक्षक संघ शिक्षकीय समस्याओ को लेकर विकासखंड से लेकर जिला स्तर तक के समस्त पदाधिकारी एवं कार्यकारणी सदस्यों को जिला स्थित शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के मंच पर एक दिन का अवकाश लेकर धरने पर बैठेगे साथ ही जिले भर के समस्त शिक्षक एवं अध्यापक आधे दिन का अवकाश लेकर शाम 3 बजे रैली निकाल कर 4 बजे कलेक्ट्रेट पहुंच कलेक्टर को ज्ञापन सौंपेगे। उक्ताशय की जानकारी देते हुए म.प्र. शिक्षक संघ के जिला संगठन मंत्री नरेन्द्र पटेल एवं कोषाध्यक्ष संजय कुमार निगम ने बताया कि प्रांतीय निर्देशानुसार शिक्षको की दो बिन्दुओं जिसमें सहायक शिक्षकों एवं शिक्षकों को प्राप्त कर रहे वेतन के अनुसार पदनाम देने एवं अध्यापक संवर्ग का बिना भेदभाव पूर्ण शिक्षा विभाग में संविलियन के संबंध में 11 जुलाई को जिले के समस्त विकासखंड एवं तहसील इकाईयों द्वारा मुख्यमंत्री के नाम संबंधित तहसीलदारों को ज्ञापन सौंपा जा चुका है। जिसके बाद १८ जुलाई को अभी नहीं तो कभी नहीं के स्लोगन के साथ जिला कार्यकारणी के समस्त पदाधिकारियों, समस्त शिक्षकों एवं अध्यापकों से अपील की है कि इस बार यदि शिक्षक अपने सम्मान की रक्षा हेतु इस बार यदि धरना स्थल पर नहीं पहुंचे तो आगे अपने पूर्ण सेवाकाल में पदनाम की लडाई कभी भी नहीं लड सकते। शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अनूपपुर में धरने में पहुंच कर पदनाम एवं सम्मिलित के मुद्दे पर दबाव बनाने का प्रयास करना है। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सेट्रल बैंक के प्रबंधक और लेखापाल पर पांच वर्ष आठ माह बाद धोखाधड़ी मामला पर दर्ज

अनूपपुर ।   मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले में स्थापित इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजाति विश्वविद्यालय लालपुर, अमरकंटक के परिषर में संचालित सेंट्रल...