https://halchalanuppur.blogspot.com

बुधवार, 18 जुलाई 2018

अभी नही तो कभी नही संकल्प के साथ म.प्र. शिक्षको ने सौंपा ज्ञापन



 तीन सूत्री मांगो को लेकर जिलेभर के शिक्षक रैली निकाल पहुंचे कलेक्ट्रेट
अनूपपुर शिक्षकीय समस्याओं के निराकरण तथा मुख्यमंत्री की घोषणानुरूप तीन सूत्री समस्याओं के निराकरण नही किए पर शिक्षको एवं अध्यापको में निराश व आक्रोश् पर एक दिवसीय अवकाश लेकर म.प्र. शिक्षक संघ अनूपपुर द्वारा 18 जुलाई की दोपहर जिले भर के शिक्षको द्वारा शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय अनूपपुर में एकत्रित होकर धरना प्रदर्शन कर संयुक्त कलेक्ट्रेट तक संगठन मंत्री नरेन्द्र पटेल, जिलाध्यक्ष एवं कोषाध्यक्ष संजय निगम के नेतृत्व में रैली निकाल मुख्यमंत्री के नाम अपर कलेक्टर डॉ.आर.पी. तिवारी को ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन के माध्यम से बताया गया कि म.प्र. शिक्षक संघ द्वारा ५ सितम्बर १७ शिक्षक दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री से भेंट कर शिक्षक एवं अध्यापक संवर्ग की समस्याओं के निराकरण हेतु ज्ञापन सौंप चर्चा की गई। जिसमें राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह भोपाल में पुन:22 दिसम्बर 17 को आपके निवास पर प्रांतीय प्रतिनिध मंडल की भेंट में आश्वस्त करने के बावजूद समस्याओं का निराकरण आज दिनांक तक नही किया गया जिसके कारण अधिकारियों द्वारा अनावश्यक रूप से समस्याओं को लंबित रखा जा रहा है। वहीं मांगो में योग्यताधारी सहायक शिक्षक, शिक्षक, प्रधान पाठक, व्याख्याता, प्राचार्यो को वरिष्ठ वेतनमान, प्रथम क्रमोन्नत वेतनमान अनुरूप अपग्रेड कर पदनाम दिया जावे,अध्यापक संवर्ग का संविलियन एक विभाग एक केडर के रूम में संशोधित किए जान सहित उक्त मांगो के निराकरण नही होने की स्थिति में म.प्र. शिक्षक संघ अनिश्चितकॉलीन प्रदेशव्यापी आंदोलन के लिए विवश होना पड़ेगा। वहीं म.प्र.शिक्षक संघ एम-शिक्षा मित्र (ई-अटेंडेंस) का विरोध कर इस म.प्र. के सभी विभागो में एक साथ लागू किए जाने की मांग की है। ज्ञापन सौंपने वालो में प्रांतीय पर्यवेक्षक व संभागीय अध्यक्ष महेन्द्र त्रिपाठी, जिला संगठन मंत्री विनोद सिंह के साथ संभागीय उपाध्यक्ष आर.के. बाधवा, संभागीय कोषाध्यक्ष आर.बी.पयासी, जिला संगठन मंत्री नरेन्द्र पटेल, जिलाध्यक्ष अनूपपुर, कोषाध्यक्ष संजय निगम, तहसील अध्यक्ष कोतमा मनोज सोनी, पुष्पराजगढ़ रामप्रताप सिंह, अनूपपुर प्यारेलाल साहू, जैतहरी विनोद शर्मा एवं ब्लॉक अध्यक्ष कोतमा सीताशरण शर्मा, जैतहरी उमाशंकर जायसवाल, पुष्पराजगढ़ पुष्पेन्द्र कुमार पांडेय, अनूपपुर राम सिंह चंदेल, अनूपपुर नगर इकाई अध्यक्ष वृद्धांवन पटेल, जिला उपाध्यक्ष उम्मेद सिंह, अमृत लाल मौर्य, सोन सिंह, रामभरोसे प्रजापति, अमिता मरकाम, ममता शर्मा, अंजली सिंह, कविता ठाकुर, सी.बी.साहू, राम सिंह पुरी, धनराज बसंतपुरे, देवेश सिंह बघेल, धर्मेन्द्र कुमार शाक्यवार, हेतराम साहू, संजय रस्तोगी सहित भारी संख्या में जिले के शिक्षा समुदाय उपस्थित रहे।
हिदुस्थान समाचार/राजेश

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

एक साथ उठी तीनो युवको की अर्थी, मोहल्ले में पसरा मातम

रात में खड़े ट्रक में जा घुसे तीन बाइक सवार युवक, तीनों की मौत  अनूपपुर। जिला मुख्यावलय में बुधवार देर रात सड़क किनारे खड़े ट्रक एक बाईक पर ती...