https://halchalanuppur.blogspot.com

मंगलवार, 17 जुलाई 2018

शौचालय के लिए गई महिला के साथ छेडछाड करने वाले को एक वर्ष का कारावास

अनूपपुर सहायक जिला अभियोजन अधिकारी राकेश कुमार पांडेय ने बताया कि कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बम्हनी में 17 जून 2015 को पीडित शौच के लिए शाम 7 बजे घर के पीछे गई थी, जहां गांव का निवास करने वाला दुर्गेश उर्फ बबलू पटेल पिता रामलाल पटेल वहां पहुंच उसके साथ छेडखानी करने लगा, जहां महिला अपने आप को किसी तरह से बचा शिकायत कोतवाली अनूपपुर में की, जहां शिकायत पर आरोपी के खिलाफ मामला पंजीबद्ध कर मामले की विवेचना सहायक उप निरीक्षक रामजी शर्मा, को सौंपी। विवेचना के पश्चात मामला न्यायालय में पेश किया गया।  जिस पर न्यायालय ने प्रकरण क्रमांक 487/15 में अभियोजन की ओर से सहायक जिला अभियोजन अधिकारी शशि धुर्वे के तर्कों एवं उनके द्वारा प्रस्तुत साक्ष्यों को प्रमाणित पाए जाने पर न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी अनूपपुर ज्योति राजपूत ने आरोपी को 1 वर्ष के कारावास से दंडित किया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

पत्रकार समाज का आईना है उन पर बड़ी जिम्मेदारी- पुलिस अधीक्षक

आम जनता तक बात पहुंचाने का सशक्त माध्यम है मीडिया- अपर कलेक्टर राष्ट्रीय श्रमजीवी पत्रकार परिषद द्वारा आयोजित किया गया एकदिवसीय पत्रकार प्रश...